Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 200 Series Launch: ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए ऑनर के ये फोन, परफॉर्मेंस और स्टाइल में खास हैं डिवाइस

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 02:30 PM (IST)

    Honor 200 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस लिस्ट में तीन फोन- Honor 200 Honor 200 Pro और Honor 200 Lite को शामिल किया गया है। बता दें कि Honor 200 और Honor 200 Pro को इस साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था। आइये जानते हैं कि इन डिवाइस में क्या खास मिलता है।

    Hero Image
    Honor ने चीन के बाद ग्लोबल मार्केट मे लॉन्च की Honor 200 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor ने अपनी लेटेस्ट सीरीज Honor 200 Series को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Honor 200, Honor 200 Pro और Honor 200 Lite शामिल है। फोन को इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था, हालांकि वहां केवल दो मॉडल ही थे, Honor 200 Lite को केवल कुछ मार्केट में ही पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो Honor 200, Honor 200 Pro में 50MP मेन सेंसर, 100W वायर्ड सुपरचार्ज सुविधा, 4,500mAh की बैटरी मिलती है। वहीं लाइट मॉडल में 6.7 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Honor 200 सीरीज की कीमत

    • Honor 200 की कीमत 499.99 GBP यानी लगभग 53,500 रुपये और Honor 200 Pro के 12GB + 512GB की कीमत GBP 699.99 यानी लगभग 74,800 रुपये से शुरू होती है।
    • Honor 200 Lite की शुरुआती कीमत 279.99 GBP यानी लगभग 29,900 रुपये हैं , जो अब खरीदने के लिए उपलब्ध है।
    • बता दें कि Honor 200 और Honor 200 Pro अब यू.के. में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी बिक्री 26 जून से शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें - 16GB रैम और 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए HONOR के ये स्मार्टफोन, कमाल की हैं खूबियां

    कैमरा पावरहाउस है डिवाइस

    • सीरीज के सभी फोन में शानदार कैमरा सेटअप है। Honor 200 और Honor 200 Pro में 50MP का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही इसमें पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।
    • Honor 200 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है , जिसमें 108MP का बड़ा प्राइमरी सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

    डिस्प्ले और परफॉरमेंस

    • Honor 200 में कर्व्ड 6.7-इंच और Honor 200 Pro में 6.78-इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता हैं।
    • Honor 200 Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Pro वर्जन में पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है। दोनों मॉडल Android 14-आधारित MagicOS 8.0 के साथ प्री-इंस्टॉल आते हैं।
    • Honor 200 Lite में 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है और यह 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6080 SoC द्वारा संचालित है। यह Android 14-आधारित MagicOS 8.0 पर भी चलता है।

    बैटरी लाइफ

    • Honor 200 और Honor 200 Pro में 5,200mAh की दमदार बैटरी है जो क्विक चार्जिंग के लिए 100W वायर्ड सुपरचार्ज को सपोर्ट करती है। Honor 200 Lite में 35W वायर्ड सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।
    • चाहे आप फोटोग्राफी के शौकीन हों, पावर यूजर हों या बजट के प्रति सजग हों, Honor 200 सीरीज अपने फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन के कारण एक अच्छा विकल्प है।

    यह भी पढ़ें- Refurbished Laptop Tips: रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीदते वक्त रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान