Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन गेमिंग से कमाई पर कसेगा शिकंजा, सरकार को देना होगा इतने रुपये टैक्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 09:56 AM (IST)

    ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों का पता लगाने के लिए आयकर विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है। चीन के बाद दुनिया में सबसे अधिक ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोग भारत में से एक है। अगले दो साल में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार 05 अरब डालर हो जाएगा।

    Hero Image
    Photo Credit - Online gaming file Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करते हैं, तो आपको टैक्स देना होगा। अगर आप टैक्स देने में बचते हैं, तो आपको आयकर विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है। आनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों का पता लगाने के लिए विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है। विभाग का कहना है कि इस तरह से कमाई करने वालों को रिवाइज रिटर्न भरना होगा और उन्हें रिवाइज रिटर्न के नियम के मुताबिक कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर विभाग भेज रहा है नोटिस 

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक पिछले तीन वित्त वर्ष में आनलाइन गेमिंग के एक पोर्टल ने विजेताओं को 58,000 करोड़ रुपये जीत की रकम के तौर पर दिए हैं। हालांकि एक भी विजेता ने इस कमाई पर टैक्स नहीं दिया है। अब आनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को आयकर विभाग नोटिस भेज रहा है।

    चीन के बाद भारत दुनिया में ऑनलाइन गेमिंग का बड़ा कारोबार

    चीन के बाद दुनिया में सबसे अधिक ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोग भारत में है। सभी आनलाइन गेम में कमाई नहीं होती है, लेकिन कई गेमिंग प्लेटफार्म से लोग धड़ल्ले से कमाई कर रहे हैं। अगर ऑनलाइन गेमिंग को बेटिंग माना जाता है तो इस पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा, क्योंकि बेटिंग पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता है।

    2.5 अरब डालर का आनलाइन गेमिंग कारोबार

    हालांकि अगर इसे स्किल का गेम माना जाता है और अन्य पेशे में कार्यरत व्यक्ति स्किल से गेमिंग में आकस्मिक कमाई करता है तो उस पर टैक्स की दर अलग होगी। हालांकि वह इस बात से सहमत हैं कि आनलाइन गेमिंग से होने वाली कमाई पर टैक्स तो हर हाल में देना होगा। फिलहाल देश में 2.5 अरब डालर का आनलाइन गेमिंग कारोबार है।

    लाटरी पर 30 फीसद टैक्स 

    लाटरी पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगता है। और जीतने वाले को 30 प्रतिशत टैक्स काटकर रकम दी जाती है।