Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6,000mAh की जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Gionee Max Pro, कीमत 7,000 रुपये से कम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 01:09 PM (IST)

    Gionee Max Pro ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। यूजर्स को इस फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में कुल तीन कैमरे दिए गए हैं। आइए जानते हैं Gionee Max Pro के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

    Hero Image
    Gionee Max Pro स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Gionee ने अपना शानदार स्मार्टफोन Gionee Max Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में बड़ी स्क्रीन के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में कुल तीन कैमरे मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Gionee Max स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gionee Max Pro की कीमत 

    Gionee Max Pro स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, इस फोन की बिक्री 8 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। 

    Gionee Max Pro की स्पेसिफिकेशन

    Gionee Max Pro स्मार्टफोन में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही इसमें Spreadtrum 9863A प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को फोन 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। 

    कंपनी ने Gionee Max Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का बोकेह लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Gionee Max Pro में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।        

    Gionee Max 

    Gionee Max स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 5,499 रुपये है। कंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में  1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee Max स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा bokeh लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Gionee Max स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।