Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग ने Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 के साथ लॉन्च की Watch 6 और Galaxy Tab S9 सीरीज

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 07:47 PM (IST)

    Gadgets Launched in Samsung Galaxy Unpacked Event सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी की है। इस इवेंट में कंपनी ने चार अलग-अलग डिवाइस को लॉन्च किया है। कंपनी ने Galaxy Z Flip 5 Galaxy Z Fold5 Samsung Galaxy Tab S9 और Watch 6 series को लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ डिवाइस की कीमत बता दी है वहीं कुछ की कीमत बाद में आएगी।

    Hero Image
    Gadgets Launched in Samsung Galaxy Unpacked Event

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित अनपैक्ड इवेंट में फोल्डेबल डिवाइसों की अपनी लेटेस्ट सीरीज का खुलासा किया है। इसमें गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 शामिल है, जो सैमसंग के फोल्डेबल परिवार में सबसे नए सदस्य हैं। सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज के साथ Galaxy Tab S9 सीरीज में तीन नए टैबलेट की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 5

    ये स्मार्टफोन अपने स्लीक, कॉम्पैक्ट डिजाइन, कस्टमाइजेबल फीचर्स और प्रभावशाली परफॉर्मेंस के साथ फोल्डेबल अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। इसमें 6.2 इंच की कवर स्क्रीन के साथ 7.6 इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश हो सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की कीमत 1,799 डॉलर यानी लगभग 1,47,600 रुपये से शुरू होती है। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 बेस 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ-साथ 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 क्रीम, आइसी ब्लू और फैंटम, ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।

    Samsung Galaxy Z Flip 5

    सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को भी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के साथ लॉन्च किया गया। नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल के गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के सक्सेसर के रूप में आता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर के साथ गैलेक्सी के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसमें वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड है और डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,700mAh की बैटरी है।

    Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज

    ये टैबलेट डिस्प्ले आकार, बैटरी और कैमरे के मामले में भिन्न हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का उपयोग किया गया है। सभी टैबलेट एक ही चिपसेट का उपयोग करते हैं, जो अच्छी बात है। गैलेक्सी टैब S9+ में 12.4-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जबकि बेस मॉडल में 11-इंच पैनल है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा में 14.6 इंच की स्क्रीन है। सभी डिस्प्ले में 120Hz का सपोर्ट है।

    सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज

    सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर नई सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक स्मार्टवॉच पेश की हैं। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक विभिन्न आकारों में आते हैं। गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक के बेस वेरिएंट में सैफायर क्रिस्टल के साथ 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल है। टॉप वेरिएंट में 1.5 इंच का डिस्प्ले शामिल है। यूजर्स ओनली वाई-फाई या एलटीई वेरिएंट के बीच भी चयन कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस साल गैलेक्सी वॉच का कोई प्रो मॉडल नहीं है।

    सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 299 डॉलर यानी लगभग 24,500 रुपये से शुरू होती है, और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक की शुरुआती कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 32,700 रुपये है। भारत में उपलब्धता की जानकारी कंपनी आने वाले दिनों में देगी।