Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market ट्रैकर के साथ आती है Fire Boltt की ये स्मार्टवॉच, मिलेंगे कई खास फीचर्स और कीमत है बहुत कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 08:53 AM (IST)

    वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपने LUXE कलेक्शन- लेगेसी स्मार्टवॉच में एक नई वॉच शामिल की है। इसमें आपको स्मूथ स्टेनलेस-स्टील डिजाइन मिलता है। फायर बोल्ट लेगेसी 3999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    New smartwatch of Fire bolt with Stock market tracker launched in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लोकप्रिय पहनने योग्य ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपने LUXE संग्रह - लेगेसी स्मार्टवॉच में एक नई स्मार्टवॉच जोड़ी है। इस वॉच में 1.43-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले मिलत है। इसके अलावा इसे वायरलेस चार्जिंग और एक स्टॉक मार्केट ट्रैकर के साथ पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire Boltt Legacy की कीमत

    फायर बोल्ट लेगेसी स्मार्टवॉच दो स्टैप विकल्प, लैदर या स्टेनलेस स्टील में आती है, जिसे काले, भूरे और सिल्वर में पेश किया जाता है । जब आप स्मार्टवॉच खरीदते हैं तो आपको एक मुफ्त सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। यह डिवाइस 25 मार्च से फ्लिपकार्ट, Fireboltt.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर 3999 रुपये में उपलब्ध होगा।

    Fire Boltt Legacy के स्पेसिफिकेशंस

    यह डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंस, वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन और 100+ स्पोर्ट्स मोड जैसी बेहतरीन फीचर के साथ आता है। डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और इसमें 330mAh बैटरी मिलती, जो एक बार चार्ज करने पर लगातार 7 दिनों तक चल सकती है। इसमें आपको 60 Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके साथ यूजर्स अपने पसंदीदा स्टॉक को ऐप में जोड़कर अपनी वाच पर रीयल-टाइम स्टॉक मार्केट अपडेट पा सकते हैं।

    लेगेसी स्मार्टवॉच में फायर-बोल्ट का सिग्नेचर हेल्थ सूट शामिल है, जो रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग और गतिविधि ट्रैकिंग की अनुमति देता है। यह डिवाइस मल्टीपल वॉच फेस और वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉपवॉच, अलार्म, वेदर अपडेट्स, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा कंट्रोल, फाइंड माय फोन, स्मार्ट नोटिफिकेशन और सेडेंटरी रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है।