भारत में लॉन्च होगी Disney+ Hotstar की नई पॉलिसी, जानिए एक सब्सक्रिप्शन के जरिए कितने डिवाइस हो सकेंगे लॉग इन
Disney+ Hotstar वॉल्ट डिज़्नी भारत में स्ट्रीमिंग सेवा को लेकर बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है। ओटीटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बदलाव के बाद के ...और पढ़ें

रायटर एजेंसी। वॉल्ट डिज़्नी भारत में स्ट्रीमिंग सेवा को लेकर बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है। ओटीटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बदलाव के बाद केवल प्रीमियम यूजर्स के अलावा कोई अन्य व्यक्ति उक्त आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन नहीं कर सकेगा। लॉगिन करने का एक्सेस चार लोगों तक ही सीमित रहेगा।
डिज़्नी की यह योजना उस दौरान सामने आई जब मई में नेटफ्लिक्स ने 100 से अधिक देशों मे यूजर्स को पासवर्ड साझा करने पर अतिरिक्त भुगतान के बारे में बताना शुरू कर दिया।
मौजूदा वक्त में भारत में डिज़नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सेवा का एक प्रीमियम खाता अभी भी 10 डिवाइसों पर लॉगिन की अनुमति देता है। इस साल के अंत में इसे लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
आटीपी प्लेटफार्म बना रहे बड़ा बिजनेस
खबर के अनुसार, डिज्नी को उम्मीद थी कि चार-डिवाइस लॉगिन नीति को सख्ती से लागू नहीं करने से ग्राहक आकर्षित होंगे जो पासवर्ड शेयरिंग के माध्यम से सेवा खरीद सकते हैं।
वहीं, मीडिया पार्टनर्स एशिया का अनुमान है कि डिज़्नी, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन और जिओ सिनेमा भारत में बेहद लोकप्रिय हो गई है। साल 2027 तक इस क्षेत्र में 7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 57,530 करोड़ रुपये का बाज़ार बनने का अनुमान है।
5 प्रतिशत प्रीमियम ग्राहकों ने 4 से अधिक डिवाइस में किया लॉग इन
सूत्रों के अनुसार, भारत में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने चार-डिवाइस लॉगिन नीति को लागू नहीं किया क्योंकि वह प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहती थी। वहीं एक शोध से मालूम चलता है कि डिज्नी हॉटस्टाप के केवल 5 प्रतिशत प्रीमियम ग्राहकों ने चार से अधिक डिवाइस से लॉग इन किया था।
अनुसंधान फर्म मीडिया पार्टनर्स एशिया के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2022 और मार्च 2023 के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार 38 प्रतिशत दर्शकों की हिस्सेदारी के साथ भारत के स्ट्रीमिंग बाजार में शीर्ष पर रहा, जबकि प्रतिद्वंद्वी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के पास 5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, वॉल्ट डिज़नी अपने भारतीय डिजिटल और टीवी व्यवसाय को बेचने या संयुक्त उद्यम भागीदार खोजने के विकल्पों पर आंतरिक रूप से प्रारंभिक चर्चा कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।