Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेमर्स के लिए खुशखबरी! Gaming का मजा होगा दोगुना, भारत में हुए लॉन्च Dell के ये लैपटॉप

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 09:35 PM (IST)

    Dell ने भारत में Alienware m18 Alienware x16 R1 Inspiron 16 and Inspiron 16 टू-इन-1 लैपटॉप्स लॉन्च किया है। Dell Inspiron 16 टू-इन-वन लैपटॉप 96490 रुपये से शुरू होता है। Alienware X16 की कीमत भारत में 379000 रुपये से शुरू होती है। (फाइल फोटो डेल )

    Hero Image
    Dell Alienware M18 Alienware X16 Inspiron 16 Inspiron 16 two in one laptops launched

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। डेल ने आज भारत में एक स्पेशल लॉन्च इवेंट में चार नए लैपटॉप लॉन्च किये हैं। कंपनी ने इवेंट में Alienware M18, Alienware X16, Inspiron 16, Inspiron 16 टू-इन-वन लैपटॉप लॉन्च किया है। आइये आपको डिटेल से बताते हैं लॉन्च हुये नये लैपटॉप के फीचर, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dell Alienware और Inspiron लैपटॉप की कीमत

    Dell Inspiron 16 टू-इन-वन लैपटॉप 96,490 रुपये से शुरू होता है जबकि Inspiron 16 लैपटॉप 77,990 रुपये से शुरू होता है। दूसरी ओर, Alienware M18 की कीमत 3,59,990 रुपये से शुरू होती है जबकि Alienware X16 की कीमत भारत में 3,79,000 रुपये से शुरू होती है।

    नए एलियनवेयर लैपटॉप 12 अप्रैल, 2023 से डेल डॉट कॉम, डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स (DES), बड़े फॉर्मेट रिटेल और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरी ओर, इंस्पिरॉन सीरीज के लैपटॉप 14 अप्रैल, 2023 से डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स (DES), चुनिंदा बड़े फॉर्मेट रिटेल और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

    Dell Alienware M18 की स्पेसिफिकेशन्स

    Dell Alienware M18 लैपटॉप 18 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह QHD+ डिस्प्ले के साथ 165Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 480Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और FHD+ डिस्प्ले के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। यह बीड-बस्ट फिनिश के साथ डार्क मैटेलिक मून एल्युमीनियम कलर वेरिएंट में आता है। दोनों डिस्प्ले वेरिएंट 300 एनआईटी पीक ब्राइटनेस, बिल्ट-इन हार्डवेयर एमयूएक्स और विंडोज हैलो और आईआर सपोर्ट के साथ एक FHD वेबकैम के साथ आते हैं।

    Dell Alienware M18 की स्टोरेज

    लैपटॉप 6GB GDDR6 स्पेस, 16GB, 32GB और 64GB डुअल-चैनल DDR5 RAM के साथ NVIDIA GeForce RTXTM 4050 मोबाइल ग्राफिक्स के साथ 13 वीं जेन के Intel Core i7 13650HX प्रोसेसर से लैस है। Dell Alienware M18 9TB तक के स्टोरेज स्पेस के साथ सिंगल, डुअल, ट्राई और क्वाड स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है।

    Dell Alienware M18 की बैटरी

    की-बोर्ड की बात करें तो यह नया लैपटॉप 1.8mm की ट्रैवल के साथ एलियनवेयर एम सीरीज पर-की AlienFX RGB कीबोर्ड के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Killer 1675i Wi-Fi 6E Dual 2×2 Wireless LAN और ब्लूटूथ 5.2 है। लैपटॉप 330W पावर एडॉप्टर के साथ छह-सेल 97Wh बैटरी है।

    Dell Alienware X16 की स्पेसिफिकेशन्स

    Dell Alienware X16 की बात करें तो यह 16 इंच के डिस्प्ले और तीन डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आता है। एक QHD+ डिस्प्ले के साथ, 165Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ, एक FHD+ डिस्प्ले और 480Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ, और तीसरा QHD+ डिस्प्ले और 240Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    सभी तीन डिस्प्ले वैरिएंट 300 NIT पीक ब्राइटनेस, बिल्ट-इन हार्डवेयर एमयूएक्स, डॉल्बी विजन सपोर्ट और विंडोज हैलो और आईआर सपोर्ट के साथ एक FHD वेबकैम के साथ आते हैं।

    Dell Alienware X16 की खासियत

    यह लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स, 32GB तक LP-DDR5 6000 RAM और 4TB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज के साथ 13वीं जेन के Intel Core i7 13620H प्रोसेसर से लैस है।

    की-बोर्ड की बात करें तो यह नया लैपटॉप एलियनवेयर एक्स सीरीज पर की AlienFX RGB की-बोर्ड के साथ 1.8 MM की ट्रैवल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 के साथ इंटेल किलर Wi-Fi 6E AX1675 है। लैपटॉप 330W पावर एडॉप्टर के साथ 6 सेल 90Whr बैटरी है। यह लूनर सिल्वर कलर वेरिएंट में आता है।