Move to Jagran APP

Computex 2019: इंटेल से 19 फीसद तेज AMD Ryzen 9 3900X हुआ लॉन्च

Computex 2019 इवेंट से ठीक एक दिन पहले AMD कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 3 जनेरेशन हाई-परफॉर्मेंस Ryzen CPU AMD Ryzen 9 3900X लॉन्च कर दिया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 27 May 2019 12:00 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2019 12:15 PM (IST)
Computex 2019: इंटेल से 19 फीसद तेज AMD Ryzen 9 3900X हुआ लॉन्च
Computex 2019: इंटेल से 19 फीसद तेज AMD Ryzen 9 3900X हुआ लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ताइवान में Computex 2019 आयोजित किया गया है। यह इवेंट 28 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। इस इवेंट से ठीक एक दिन पहले AMD कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 3 जनेरेशन हाई-परफॉर्मेंस Ryzen CPU, AMD Ryzen 9 3900X लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत इंटेल के कोर i9-9920X CPU से 50 फीसद तक कम है। अब इसमें क्या खास है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

loksabha election banner

7nm आर्किटेक्चर पर है आधारित: AMD Vega VII GPU की ही तरह AMD Ryzen 9 3900X भी 7nm आर्किटेक्चर पर आधारित है जो इंटेल के CPU से कम पावर खपत करता है। आपको बता दें कि इंटेल CPUs 14nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। Ryzen 9 3900X में 24 थ्रेड्स के साथ 12 कोर सीपीयू दिए गए हैं। इसकी कीमत 499 डॉलर यानी करीब 35,000 रुपये है। Ryzen 9 3900X में 105W पर छोटी TDP यानी थर्मल डिजाइन पावर दी गई है। इसमें 12 कोर्स पर 4.9 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड भी दी गई है। Computex 2019 में दिखाए गए डेमो के मुताबिक, Ryzen 9 3900X, इंटेल कोर i9-9920X से 19 फीसद तेज है। जबकि इंटेल कोर i9-9920X की कीमत इससे लगभग दोगुनी है।

Ryzen 9 3900X के अलावा कंपनी ने Ryzen 9 3600 भी पेश किया है। इसमें 6 कोर 12 थ्रेड CPU मौजूद हैं जिसकी कीमत 199 डॉलर है। वहीं, Ryzen 3700X को 8 कोर और 16 थ्रेड विकल्प के साथ पेश किया है। वहीं, Ryzen 3800X भी पेश किया है जिसमें 16 थ्रेड के साथ 8 कोर प्रोसेसर दिए गए हैं। इसकी कीमत 399 डॉलर है। CPU के अलावा नए GPU भी पेश किए गए हैं। कंपनी ने AMD नवी ग्राफिक्स यूनिट्स भी लॉन्च की है जो अपकमिंग AMD Radeon RX 5000 GPU को पावर देने में इस्तेमाल की जाएंगी। RX 5000 सीरीज GPU को जुलाई 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Vivo Y17 की कीमत भारत में हुई ₹2,000 कम, जानें अब कितने में मिलेगा फोन

Oppo Reno Z ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 के साथ लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स

Honor Days Sale: ₹9,000 सस्ते में खरीदे जा सकेंगे Honor के ये स्मार्टफोन्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.