यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च हुई CMF By Nothing Watch Pro, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 13 दिन की बैटरी लाइफ
CMF By Nothing Watch Pro Launched कंपनी ने आज देश में CMF वॉच प्रो CMF बड्स प्रो और CMF पावर 65 GaN चार्जर लॉन्च किया है। मेटालिक ग्रे सीएमएफ वॉच प्रो की कीमत 4999 रुपये है जबकि डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 4499 रुपये है। इच्छुक खरीदार 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और Myntra पर सीमित ड्रॉप सेल के दौरान इसे कम कीमत में खरीद सकेंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सीएमएफ बाय नथिंग ने स्टाइलिश डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में अपना बिल्कुल नया वॉच प्रो लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले, AI नॉइज़ रिडक्शन के साथ ब्लूटूथ कॉल जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने आज देश में CMF वॉच प्रो, CMF बड्स प्रो और CMF पावर 65 GaN चार्जर लॉन्च किया है। आइए आपको CMF By Nothing Watch Pro के फीचर्स कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल से बताते हैं।
CMF By Nothing Watch Pro की कीमत
मेटालिक ग्रे सीएमएफ वॉच प्रो की कीमत 4,999 रुपये है जबकि डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को भारत में 4,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है। यह फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
वॉच प्रो के ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये, वॉच प्रो के मेटालिक ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है। इच्छुक खरीदार 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और Myntra पर सीमित ड्रॉप सेल के दौरान इसे कम कीमत में खरीद सकेंगे।
CMF By Nothing Watch Pro की स्पेसिफिकेशन
सीएमएफ वॉच प्रो की बात करें तो इसमें 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स से अधिक पीक ब्राइटनेस, 410 x 502 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 58fps की स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। यह एक बिल्ट-इन मल्टी-सिस्टम जीपीएस के साथ आता है। स्मार्टवॉच 24-घंटे हेल्थ मॉनिटर के साथ 110 स्पोर्ट मोड को सपोर्ट करता है।
CMF By Nothing Watch Pro के फीचर्स
सीएमएफ वॉच प्रो 340mAh बैटरी दी गई है जो सामान्य उपयोग के साथ 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वॉच प्रो में वॉटर के लिए IP68 सर्टिफिकेशन के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी मिलता है। यह इन-बिल्ट जीपीएस, 110 स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट, नींद, स्ट्रेस और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स साथ पेश किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।