Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google TV Chromecast भारत में लॉन्च, कीमत 6,399 रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 02:58 PM (IST)

    लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में गूगल (Google) के नए क्रोमकॉस्ट टीवी (Chromecast TV) को पेश कर दिया गया है। क्रोमकॉस्ट वॉयस रिमोट सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही कई डेडिकेटेड बटन का सपोर्ट मिलता है।

    Hero Image
    Photo Credit - Google Chromecast TV File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Chromecast: टेक कंपनी गूगल (Google) ने भारत में अपने पॉप्युलर स्ट्रीमिंग मीडिया एडॉप्टर क्रोमकॉस्ट (Chromecast) को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6,399 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ग्राहक Google Nest Hub को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही Google Nest को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। क्रोमकॉस्ट गूगल टीवी की भारत में Amazon Fire TV 4K से टक्कर होगी। यह कंपनी की 4th जनरेशन क्रोमकॉस्ट है। लेकिन भारत में इसके तीसरे जनरेशन को स्टोर में पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4K वीडियो को सपोर्ट करेगा Google Chromecast 

    नया क्रोमकॉस्ट गूगल टीवी सपोर्ट के साथ आएगा। इससे पहले तक इसे प्ले मूवी और टीवी के नाम से जाना जाता था। नया क्रोमकॉस्ट गूगल टीवी कॉम्पैक्ट और थिन डिजाइन में आएगा, जो कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा।क्रोमकास्ट एक टेलीविजन के एचडीएमआई पोर्ट में प्लग करता है और इसमें 4K एचडीआर वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 60 फ्रेम प्रति सेकंड तक को सपोर्ट करता है। डिवाइस डॉल्बी विजन तकनीक के साथ आता है, जो शानदार कलर्स, कंट्रास्ट के साथ आता है।

    क्रोमकॉस्ट वॉयस रिमोट का मिलेगा सपोर्ट 

    क्रोमकास्ट वॉयस रिमोट के साथ आता है, जो यूजर्स को कंटेंट चलाने और अन्य सुविधाओं का उपयोग करने के लिए गूगल (Google) सहायक का उपयोग करने की अनुमति देता है। इसमें एक डेडिकेटेड गूगल (Google) सपोर्ट बटन है।

    Youtube और Netflix जैसे सर्विस का कर पाएंगे इस्तेमाल 

    नया रिमोट पॉप्युलर स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube और Netflix के लिए डेडिकेटेड बटन के साथ आता है। गूगल टीवी में आपके लिए टैब है। क्रोमकास्ट पॉप्युलर स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे ऐप्पल टीवी+, डिज़नी+ हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, वूट, यूट्यूब और G5 के लिए सपोर्ट के साथ आता है। यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियो और संगीत का मुफ्त में आनंद लेने के लिए डिवाइस के साथ 3 महीने तक का YouTube प्रीमियम टेस्टिंग देता है।