Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y12G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Aug 2021 11:25 AM (IST)

    Vivo Y12G Launch Vivo Y12G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन दो कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में आएगा। Vivo Y12G स्मार्टफोन की टक्कर Realme Narzo 30 से होगा।

    Hero Image
    यह Vivo Y12G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही फोन की बिक्री शुरू हो गई है। फोन Vivo India वेबसाइट पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध है। फोन दो कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में आएगा। Vivo Y12G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन की कीमत 10,999 रुपये है। Vivo Y12G स्मार्टफोन की टक्कर Realme Narzo 30 से होगा। फोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में आएगा। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Savings Day सेल, Realme.com और मेनलाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा। फोन को 5 अगस्त 2021 से खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y12G के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Y12G स्मार्टफोन को 6.51 इंच डिव्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में HD+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजोल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है. फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही एक LED फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

    बैटरी 

    प्रोसेसर के तौर पर Vivo Y12G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 439 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। पावरबैकअप के लिए Vivo Y12G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। फोन मल्टी टर्बो 3.0 सपोर्ट के साथ आएगा। इससे फोन में लैग होने की दिक्कत नहीं होगी। Vivo Y12G स्मार्टफोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 FunTouch 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।