Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boult Z40 Ultra ईयरबड्स सस्ती कीमत में हुए लॉन्च, ANC तकनीक म्यूजिक एक्सपीरियंस को बनाएगी बेहतर

    Boult Z40 Ultra ईयरबड्स हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। इन लेटेस्ट बड्स को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनमें हाई क्वालिटी साउंड और बास के लिए 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इनमें ब्रांड की खुद की BoomX टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है। ये तीन कलर में उतारे गए हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 11 Feb 2024 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुए Boult Z40 Ultra ईयरबड्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Boult ने अपने ईयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Boult Z40 Ultra बड्स को हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया है। ये TWS बड्स कई उन्नत फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं। इनमें कई कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boult Z40 Ultra स्पेसिफिकेशन

    • प्रीमियम डिजाइन मैटेलिक रिम्स के साथ आने वाले इन बड्स को IPX5 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है। जो स्वेट से इन्हें प्रतिरोधक बनाती है।
    • इनमें 32dB तक न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है। जो बाहरी को क्लियर करना सुनिश्चित करती है।
    • हाई क्वालिटी साउंड और बास के लिए इनमें 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें ब्रांड की खुद की BoomX टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है।

    • लेटेस्ट लॉन्च बड्स में तीन मॉड्स Hifi, Bass और Rock मिलते हैं जिन्हें यूजर्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
    • कॉलिंग के दौरान क्लियर और न्वाइज फ्री आवाज के लिए ईयरबड्स में क्वाड quad माइक ENC तकनीक का भी यूज किया गया है।
    • इनमें सोनिक कोर डायनामिक चिप दी गई है जो बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
    • कनेक्टिविटी के लिए Boult Z40 Ultra में ब्लूटूथ 5.3 मिलती है।
    • अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, वॉल्यूम कंट्रोल, टच कंट्रोल, गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड और वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है।

    कीमत और उपलब्धता

    Boult Z40 Ultra तीन कलर ऑप्शन Beige, ब्लैक और मैटेलिक में 1999 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट पर अमेजन पर उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी ब्रांड के द्वारा इनकी सेल डेट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़ें- क्या Nokia की फिर से होने जा रही वापसी? ये 17 फोन बन सकते हैं बड़ी वजह