1200 रुपये से कम कीमत वाले Boult के इन ऑडियो डिवाइस में मिलता है 100 घंटे का प्लेबैक टाइम, अन्य फीचर्स भी है कमाल
Boult ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए है जिसमें एक बड्स और नैकबैंड शामिल है। कंपनी ने इन डिवाइस की कीमत 1300 से कम है। इसका curve buds pro एक वायरलेस इयरबड्स है इन बड्स की कीमत 1299 रुपये है। वहीं Curve Max नैकबड्स की कीमत 999 रुपये है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में ऑडियो मार्केट काफी बढ़ा है। ऐसे में कई छोटी कंपनिया है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नए ईयरबड्स और डिवाइस लाते रहती है। इस लिस्ट में Boult भी शामिल है, जिसने
अपने नए कर्व बड्स प्रो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स और कर्व मैक्स नेकबैंड को लॉन्च किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Boult डिवाइस की कीमत
Boult ने अपने कर्व बड्स प्रो की कीमत 1,299 रुपये तय की है, जिसे आप अमेजन और बौल्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं कर्व मैक्स नेकबैंड की कीमत 999 रुपये है और यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और बौल्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
यहां भी पढ़ें- Netflix ने 90 लाख नए ग्राहकों के साथ प्लान के रेट बढ़ाने का किया एलान, इन यूजर्स को चुकानी होगी बढ़ी हुई कीमत
Boult डिवाइस के फीचर्स
- बोल्ट कर्व बड्स प्रो ईयरबड्स को गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें 100 घंटे की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है। बता दें कि कर्व बड्स प्रो केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 130 मिनट के प्लेटाइम के साथ लाइटनिंग बोल्ट टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
- ये ईयरबड्स कंपनी की ZEN क्वाड माइक ENC तकनीक के साथ आते हैं। इसके अलावा बौल्ट कर्व बड्स प्रो में बूमएक्स टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले 10mm ड्राइवर हैं। इ
- TWS ईयरबड्स मैटेलिक रिम के साथ आते हैं और साथ ही इस ईयरबड्स में एक गेमिंग मोड है।
- ईयरबड्स तेजी से पेयरिंग के लिए ब्लिंक और पेयर तकनीक का सपोर्ट दिया गया हैं।
बोल्ट कर्व मैक्स फीचर्स
- बौल्ट कर्व मैक्स नेकबैंड कंपनी की लाइटनिंग बौल्ट टाइप सी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, और केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 24 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है। नेकबैंड बूमएक्स टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले 13 ड्राइवर्स मिलते है।
- बोल्ट कर्व मैक्स नेकबैंड में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए 100 घंटे की बैटरी लाइफ और 50ms लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है।
- बता दें कि नेकबैंड जेन मोड एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ईएनसी) तकनीक और प्रो+ कॉलिंग क्वालिटी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - Apple ने लॉन्च की USB Type C वाली नई सस्ती पेंसिल, जानें कीमत और क्या हैं खूबियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।