Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boult की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 1,099 रुपये, ब्लूटूथ कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:04 AM (IST)

    Boult ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Boult Drift Max को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1000 रुपये के आसपास रखी गई है। इस अफोर्डेबल वॉच में 2.01- ...और पढ़ें

    Hero Image
    Boult Drift Max स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Boult ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई Boult Drift Max स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को फिटनेस एंथुजियास्ट और टेक-सेवी यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये एक बजट-फ्रेंडली वॉच है, जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइसिंग एंड अवेलेबिलिटी

    Boult Drift Max सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 1,099 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि स्टील स्ट्रैप एडिशन की कीमत 1,199 रुपये है। ग्राहक तीन कलर्स - ब्लैक, कोल ब्लैक और सिल्वर में से चुन सकते हैं। स्मार्टवॉच Boult की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

    डिस्प्ले

    • Boult Drift Max 2.01-इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजोल्यूशन 240x260 पिक्सल है। साथ ही इसमें 350 निट्स ब्राइटनेस है- जो सूरज की रोशनी में भी क्लियर विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है।
    • यहां रेक्टेंगुलर वॉच फेस को एक रोटेटिंग क्राउन द्वारा कॉम्प्लिमेंट किया गया है, जो यूजर्स को स्मूथ नेविगेशन ऑफर करेगा।
    • यूजर्स वर्सटाइल एक्सपीरियंस के लिए 250+ कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज में से चुनकर अपनी स्मार्टवॉच को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं।
    • नई स्मार्टवॉच वाटर, डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है। जो इसे रोजाना पहनने और वर्कआउट के लिए एक आइडियल कंपैनियन बनाता है।

    एडवांस्ड हेल्थ एंड फिटनेस मॉनिटरिंग

    Boult Drift Max जरूरी ट्रैकिंग फीचर्स के साथ हेल्थ को प्राथमिकता देता है, जिनमें शामिल हैं:

    • ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर।
    • 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग।
    • ब्लड प्रेशर मॉनिटर।
    • स्लीप ट्रैकिंग।
    • कैलोरी ट्रैकिंग।

    मेंस्ट्रुअल हेल्थ ट्रैकर: महिलाओं के लिए, स्मार्टवॉच में एक मेंस्ट्रुअल हेल्थ ट्रैकर शामिल है, जो वैल्यूबल इनसाइट्स और रिमाइंडर ऑफर करता है। इसके अलावा, हाइड्रेशन और सेडेंटरी अलर्ट यूजर्स को बैलेंस्ड रूटीन बनाए रखने में मदद करते हैं।

    स्पोर्ट्स मोड: फिटनेस लवर्स 120+ स्पोर्ट्स मोड को जरूर पसंद करेंगे। इनमें रनिंग, साइकलिंग, योगा और बास्केटबॉल जैसी एक्टिविटीज शामिल हैं, जो एक्युरेट परफॉर्मेंस ट्रैकिंग सुनिश्चित करते हैं।

    एफर्टलेस कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट फीचर्स

    हेल्थ ट्रैकिंग से परे, Drift Max में कई और फीचर्स भी दिए गए हैं:

    • वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट और सिरी सपोर्ट।
    • मैसेजेज और कॉल्स पर अपडेट रहने के लिए नोटिफिकेशन मैनेजमेंट।
    • वेदर अपडेट्स और बिल्ट-इन कैलकुलेटर।
    • खोए हुए डिवाइस का पता लगाने के लिए फाइंड माई फोन फीचर।
    • हैंड्स-फ्री बातचीत के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन और स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग।
    • ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ, वॉच स्मार्टफोन के साथ सिमलेस पेयरिंग भी सुनिश्चित करती है।

    यह भी पढ़ें: Samsung जल्द लॉन्च कर सकता है अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, Galaxy G Fold हो सकता है नाम