Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरे को हिलाकर रख देगा ये 100W का साउंडबार, कीमत 5 हजार से कम, मिलेगा तीन साउंड मोड भी

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 06:19 PM (IST)

    Blaupunkt ने भारत में SBW100 Pro+ साउंडबार को लॉन्च किया गया है। ये एक 2.1 चैनल वाला साउंडबार है। इसमें वायर्ड सबवूफर ग्राहकों को मिलेगा। इसका ऑडियो आउटपुट 100W का है। ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Blaupunkt SBW100 Pro+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Blaupunkt ने भारत में SBW100 Pro+ के लॉन्च के साथ अपनी साउंडबार रेंज का विस्तार किया है। कंपनी के मुताबिक, साउंडबार को यूजर्स के इनपुट के आधार पर डिजाइन किया गया है और इसमें एजलेस शेप, हाई-ग्रेड ग्रिल और एक स्लीक डिजाइन है जो किसी भी डेकोरेशन के साथ आसानी से ब्लेंड हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blaupunkt SBW100 Pro+ की कीमत 

    Blaupunkt SBW100 Pro+ की कीमत 4,499 रुपये है और ये Amazon.in और Blaupunkt वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

    SBW100 Pro+ अपने 100W आउटपुट के साथ पावरफुल और बैलेंस्ड ऑडियो ऑफर करता है। इस आउटपुट के लिए साउंडबार में दो हाई-डेफिनेशन प्रीमियम ड्राइवर (2.1 चैनल) और एक वायर्ड सबवूफर दिया गया है। इसमें एक बिल्ट-इन इक्वलाइजर भी शामिल है जो लीसनिंग प्रेफरेंस के लिए हिसाब से तीन अलग-अलग साउंड मोड ऑफर करता है।

    मूवी मोड: ये मोड स्पेशल इफेक्ट और स्पीच को एन्हांस करता है, जिससे मूवी देखने का एक शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है।

    म्यूजिक मोड: ये मोड एक एन्जॉवेबल म्यूजिक एक्सपीरिएंस देने के लिए रिच टोन और डीप बेस ऑफर करता है।

    न्यूज़ मोड: ये मोड बोले गए कंटेंट के लिए क्रिस्टल-क्लियर क्लैरिटी इंश्योर करता है।

    इस साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए HDMI-ARC, ब्लूटूथ, USB और AUX पोर्ट जैसे कई ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिससे टीवी, फोन, टैबलेट और दूसरे ऑडियो डिवाइस के साथ सीमलेस पेयरिंग की सुविधा मिलती है।

    SBW100 Pro+ में एक फुल-फंक्शनल रिमोट कंट्रोल भी है, जो यूजर्स को कमरे में किसी भी जगह से सेटिंग को एडजस्ट करने में सुविधा दैता है। वहीं, इस साउंडबार में साइड कंट्रोल पैनल भी जिसे मैनुअली ऑपरेट किया जा सकता है।

    Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंडबार के क्विक स्पेसिफिकेशन्स

    • हाई-ग्रेड ग्रिल के साथ आकर्षक डिज़ाइन।
    • 100W आउटपुट; डुअल स्पीकर; डीप बेस।
    • 2.1 चैनल; वायर्ड सबवूफर।
    • 3 साउंड मोड: मूवी, म्यूजिक और न्यूज।
    • HDMI ARC, ब्लूटूथ, AUX और USB कनेक्टिविटी।
    • साइड कंट्रोल पैनल।
    • फुल-फंक्शन रिमोट कंट्रोल।
    • 1 साल की वारंटी।

    अगर इसके ऑप्शन की बात करें तो अमेजन पर अभी boAt Aavante Bar 1500 Pro की बिक्री 4,999 रुपये में की जा रही है। ये साउंडबार 120W ऑडियो आउटपुट ऑफर करता है। ये भी 2.1 चैनल वाला साउंडबार है, जिसमें वायर्ड सबवूफर मिलता है। इसमें पॉप, रॉक, जैज़, क्लासिक और कंट्री जैसे EQ मोड्स भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: हर कोई नहीं जानता बिना इंटरनेट Google Maps चलाने का तरीका, आप तुरंत जान लें