Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च हुए ये धमाकेदार ईयरबड्स, मिलेगी टोटल 65 घंटे तक की बैटरी, बस इतनी है कीमत

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:54 AM (IST)

    Audio-Technica ATH-CKS50TW2 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में अनवील किया गया। इसकी कीमत 149 डॉलर (लगभग 12800 रुपये) तय की गई है। इसे ग्राहक कंपनी की साइट से US में खरीद सकते हैं। ये लेटेस्ट TWS हेडसेट ब्लूटूथ 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इन बड्स को सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक चल सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Audio-Technica ATH-CKS50TW2 को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Audio-Technica ATH-CKS50TW2 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में 7 जनवरी को अनवील किया गया। इन ईयरबड्स में केस के साथ 65 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा किया गया है। यह मैग्नेटिक स्विच टेक्नोलॉजी से लैस है, जो यूजर्स को चार्जिंग केस के बिना पावर बचाने में मदद करता है। हर ईयरफोन 9mm डायनामिक ड्राइवर और कस्टमाइजेबल मल्टीफंक्शनल बटन्स से लैस है। हेडसेट हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन के साथ-साथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। केस USB टाइप-C और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audio-Technica ATH-CKS50TW2 की कीमत और उपलब्धता

    Audio-Technica ATH-CKS50TW2 की कीमत 149 डॉलर (लगभग 12,800 रुपये) तय की गई है और इस डिवाइस को अभी कंपनी की वेबसाइट के जरिए यूएस में खरीदा जा सकता है। दूसरे बाजारों में हेडसेट की उपलब्धता की घोषणा अभी बाकी है। इस वायरलेस हेडसेट को बेज और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है।

    Audio-Technica ATH-CKS50TW2 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Audio-Technica ATH-CKS50TW2 9mm डायनामिक ड्राइवर्स और ओमनीडायरेक्शनल MEMS माइक्रोफोन से लैस है। हेडसेट हाइब्रिड नॉइस-कैंसिलेशन और हियर-थ्रू और टॉक-थ्रू मोड्स जैसे एम्बिएंस कंट्रोल फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये ऑडियो-टेक्निका कनेक्ट ऐप के साथ कंपेटिबल है, जो यूजर्स को लो लेटेंसी मोड और नॉइस कैंसिलेशन मोड्स को मैनेज करने के साथ-साथ EQ सेटिंग्स को कस्टमाइज करने की इजाजत देता है। ऐप के जरिए इसे कस्टमाइज और फंक्शनल बटन को भी पर्सनलाइज किया जा सकता है।

    ऑडियो-टेक्निका का लेटेस्ट TWS हेडसेट ब्लूटूथ 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी ऑफर करता है। ये बड्स AAC, SBC, और LC3 ऑडियो कोडेक्स सपोर्ट करते हैं। इसमें डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है। ये मैग्नेटिक स्विच टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जहां दो ईयरफोन इनबिल्ट मैग्नेट के जरिए एक-दूसरे से जुड़ने पर बंद हो जाते हैं, चार्जिंग केस के बिना भी पावर की बचत करते हैं। हेडसेट को अलग करने पर ईयरफोन वापस चालू हो जाते हैं। ये उस फीचर के समान है जो हम कुछ नेकबैंड-स्टाइल ब्लूटूथ हेडसेट में देखते हैं।

    ऑडियो-टेक्निका का दावा है कि ATH-CKS50TW2 सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक चल सकता है,और साथ वाला केस 40 घंटे तक की एडिशनल बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। पांच मिनट के क्विक चार्ज से यूजर्स को 90 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिलने की बात कही गई है। चार्जिंग केस USB टाइप-C के साथ-साथ Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। प्हर ईयरबड का वजन लगभग 7.2 ग्राम है, जबकि केस का वजन लगभग 51.5 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा ये फोन, कीमत 8 हजार से कम, 50MP का कैमरा भी है साथ