Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज, यहां देखें लाइव इवेंट
Asus कंपनी इस बार के लॉन्च इवेंट में कंपनी दो डिवाइस Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro को पेश कर सकती है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क. ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus के अपकमिंग स्मार्टफोन Asus ZenFone 7 का इंतजार खत्म होने जा रहा है। Asus ZenFone 7 आज दोपहर करीब 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। Asus ने Youtube चैनल पर लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकेगा। कंपनी ने Asus ZenFone 7 से पहले साल 2019 में Asus ZenFone 6 को लॉन्च किया था। हालांकि इस बार के लॉन्च इवेंट में कंपनी दो डिवाइस Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro को पेश कर सकती है। Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन को ताइवान के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नही किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Qualcomm की तरफ से अपकमिंग Asus ZenFone 7 में Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलने का दावा किया है। Qualcomm के खुलासे के मुताबिक Asus ZenFone 7 को Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं Asus ZenFone 7 Pro मॉडल को Qualcomm Snapdragon 865+ CC के साथ आएगा। Geekbench लीक के मुताबिक फोन 16GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन कई स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। Asus ZenFone 7 को NCC सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा. डिवाइस में 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है. फोन में 4,115mAh की बैटरी दी होगी जो 30W फास्ट चार्जिंग को सप्रोत करती है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी 5 और एनएफसी शामिल होने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5 और NFC सपोर्ट के साथ आएगा। Asus ने पिछले साल अपने 6Z मॉडल के साथ कई बड़े बदलाव किए थे. फोन एक दिलचस्प फ्लिप कैमरा मॉड्यूल के साथ आया था जिसके फ्रंट में एक नॉच-लेस डिस्प्ले था. इसके कैमरा मॉड्यूल में एक 48-मेगापिक्सेल सोनी IMX586 सेंसर और एक 13-मेगापिक्सेल 125-डिग्री वाइड-एंगल सेंसर था.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।