Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus Zenfone 12 Ultra हुआ लॉन्च, मेन कैमरा में है गिंबल जैसा स्टेबलाइजर, कई AI फीचर्स भी हैं

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 05:56 PM (IST)

    Asus Zenfone 12 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6.78-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। खास बात ये है कि इसके मेन कैमरा में गिंबल जैसा स्टेबलाइजर दिया गया है। साथ ही ये फोन में कई AI बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 65W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

    Hero Image
    Asus Zenfone 12 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Asus Zenfone 12 Ultra ग्लोबल मार्केट्स में Asus के लेटेस्ट फोन के रूप में लॉन्च हो गया है। ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite पर चलता है और 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। हैंडसेट रीपर्पस्ड ROG Phone 9 Pro जैसा दिखता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर जैसे समान फीचर्स हैं। ये मेन कैमरा के लिए गिंबल जैसा स्टेबलाइजर ऑफर करता है और कई AI फीचर्स के साथ आता है। Asus Zenfone 12 Ultra में 5,500mAh की बैटरी है जो 65W वायर्ड चार्जिंग और 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus Zenfone 12 Ultra की कीमत

    Asus Zenfone 12 Ultra को एबोनी ब्लैक, साकुरा व्हाइट और सेज ग्रीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ताइवान में फोन की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए NT $29,990 (लगभग 80,000 रुपये) और 16GB + 512GB ऑप्शन के लिए NT$31,990 (लगभग 85,300 रुपये) रखी गई है।

    Asus Zenfone 12 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

    Asus Zenfone 12 Ultra एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सैमसंग E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले गेमिंग के लिए 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 2,500nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।

    हार्डवेयर की बात करें तो इसमें Adreno 830 GPU के साथ Snapdragon 8 Elite चिप, 16GB तक LPDDR5X रैम और मैक्जिमम 512GB UFS4.0 स्टोरेज है।

    फोटोग्राफी के लिए Asus Zenfone 12 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी लाइटिया 700 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 32-मेगापिक्सल सेंसर है। फ्रंट में, इसमें 32-मेगापिक्सल का RGBW कैमरा है।

    ये कई AI-बेस्ड कैमरा फीचर्स ऑफर करता है जैसे 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइजर, AI ऑब्जेक्ट सेंस, AI हाइपरक्लैरिटी, AI पोर्ट्रेट वीडियो और AI नाइट विजन। गिम्बल स्टेबलाइजर टूल यूजर्स को बेहतर वीडियो लेने देता है। दूसरे AI फंक्शंस में AI कॉल ट्रांसलेटर, AI ट्रांसक्रिप्ट और AI वॉलपेपर शामिल हैं।

    Asus Zenfone 12 Ultra के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, NFC, ब्लूटूथ 5.4, GNSS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou, QZSS, NavIC, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सेंसर्स की बात करें तो इसमें क्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। ये ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें फेस रिकग्निशन फीचर है।

    Asus Zenfone 12 Ultra में 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और क्यूई 1.3 स्टैंडर्ड के जरिए 65W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-सर्टिफाइड बिल्ड है।

    यह भी पढ़ें: Zebronics के पहले OWS ईयरफोन्स हुए लॉन्च, मिलेगी 40 घंटे तक की बैटरी; कीमत 1,700 रुपये से भी कम