Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLED डिस्प्ले, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Asus का किफायती 2-इन-1 लैपटॉप, जानें पूरी डिटेल

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 01:56 PM (IST)

    Vivobook 13 स्लेट OLED डिस्प्ले और डिटैचेबल कीबोर्ड वाला टैबलेट है। आसुस का दावा है कि वीवोबुक 13 स्लेट OLED एक बार चार्ज करने पर नौ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर फास्ट-चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है|

    Hero Image
    ये Asus की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| आसुस (Asus) ने हाल ही में OLED स्क्रीन के साथ आने वाले एक किफायती वीवोबुक लैपटॉप की घोषणा की है। कंज्यूमर टेक दिग्गज आसुस ने 13.3 इंच के OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करने वाला पहला Windows डिटेचेबल होने का दावा किया है। ये एक 13.3-इंच डिस्प्ले 2-इन 1 फीचर के साथ आता है। Vivobook 13 स्लेट OLED डिस्प्ले और डिटैचेबल कीबोर्ड वाला टैबलेट है। आसुस का दावा है कि वीवोबुक 13 स्लेट OLED एक बार चार्ज करने पर नौ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर फास्ट-चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे 39 मिनट में 60 प्रतिशत बैटरी लाइफ मिलती है। लैपटॉप दो USB टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और एक 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस वीवोबुक 13 स्लेट OLED की कीमत

    Asus VivoBook 13 Slate OLED लैपटॉप की यूएस में शुरुआती कीमत $599.99 (लगभग 44,650 रुपये) है। (Asus VivoBook 13 Slate OLED Price) लैपटॉप अगले महीने से चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा, हालांकि भारत में उपलब्धता की घोषणा अभी बाकी है।

    Asus वीवोबुक 13 स्लेट OLED के स्पेसिफिकेशंस

    आसुस वीवोबुक 13 स्लेट ओएलईडी क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.3GHz तक है। CPU को 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। नोटबुक Windows 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है, जबकि इंटेल की ब्रिज तकनीक आपको Windows 11 पर एंड्रॉइड ऐप चलाने की अनुमति देती है।

    हालांकि, लैपटॉप की सबसे खास बात ये है कि इसमें 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें 16: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 nits पीक ब्राइटनेस है। टच स्क्रीन पैनटोन है जो 100 प्रतिशत DCI-P3 कवरेज के साथ मान्य है। पैनल 1.07 बिलियन रंग भी प्रदर्शित कर सकता है और डॉल्बी विजन और डिस्प्ले एचडीआर ट्रू ब्लैक 500 का समर्थन करता है। नोटबुक में 1,000,000:1 कंट्रास्ट अनुपात भी है और यह टीयूवी रीनलैंड-प्रमाणित है।

    अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर पैक करता है। वीवोबुक 13 स्लेट OLED में 5 MP का फ्रंट कैमरा और 13 MP का रियर कैमरा है। एक फुल साइज का डिटैचेबल कीबोर्ड और बदली जा सकने वाली टिप्स के साथ Asus पेन 2.0 को मानक के रूप में लैपटॉप के साथ बंडल किया गया है।