Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ausu ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 06:36 AM (IST)

    फोन की बिक्री 15 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजे होगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद पाएंगे। Asus ROG Phone 5 Ultimate सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। जो कि सिग्नेचर मैट व्हाइट कलर और एक लिमिटेड एडिशन में आएगा।

    Hero Image
    यह Asus Rog Phone 5 Ultimate की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ROG Phone 5 सीरीज को लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ROG Phone 5 Ultimate इस सीरीज का टॉप एंड स्मार्टफोन है। Ausu ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 18GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। फोन की बिक्री 15 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजे होगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद पाएंगे। Asus ROG Phone 5 Ultimate सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। जो कि सिग्नेचर मैट व्हाइट कलर और एक लिमिटेड एडिशन में आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus ROG Phone 5 Ultimate स्पेसिफिकेशन्स 

    Asus ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में एक मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक पैनल पर मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Snapdragon 888 का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी।  ROG Phone 5 Pro स्मार्टफोन 18GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में ROG Vision कलर PMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। ROG Phone 5  Ultimate में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX 686 का 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 8K वीडियो को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 24MP का कैमरा दिया गया है। 

    फोन में मिलेंगे ये शानदार गेमिंग मोड

    गेमर के लिए फोन में नये मोड X-Mode, X-Mode+, डायनमिक मोड दिया गया है। इसके अलावा अल्ट्रा ड्यूरेबल मोड और एडवांस्ड मोड मिलेगा। Asus ROG Phone 5 के साथ AeroActive Cooler 5 दिया गया है। ROG Phone 5 सीरीज में 7-magnet front stereo speakers के साथ Dirac, AptX और हाई रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा. अगर एसेसरीज की बात करें, तो इसमें हैंडसेट सपोर्ट के लिए Kunai 3 गेमपैड कंट्रोलर, AeroActive Cooler 5, नये AeroCase Cover का सपोर्ट मिलेगा।