Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट के लिए ASUS ने पेश किये 3 नए लैपटॉप, कीमत 20 हजार से कम; पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 06:44 PM (IST)

    Asus Chromebook Launched in India Asus ने अपनी Chromebook सीरीज को तीन नए मॉडलों के साथ रिफ्रेश किया है। नए लैपटॉप में Chromebook CX15 Chromebook CX14 और Chromebook Flip CX14 (CX1400FKA) शामिल हैं। ये तीनों लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर से लैस हैं। सभी तीन नए लैपटॉप ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इन्हें भारत में Flipkart और ASUS ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Asus ने अपनी Chromebook सीरीज को तीन नए मॉडलों के साथ रिफ्रेश किया है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप एक नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Asus ने अपनी Chromebook सीरीज को तीन नए मॉडलों के साथ रिफ्रेश किया है। नए लैपटॉप में Chromebook CX15, Chromebook CX14, और Chromebook Flip CX14 (CX1400FKA) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर से लैस हैं। बता दें, CX1500 एक 15-इंच वैरिएंट है, जबकि CX1400 एक 14-इंच मॉडल है जो फ्लिप और नॉन-फ्लिप वैरिएंट में पेश किया गया है। आइए आपको इन दोनों लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    ASUS Chromebook की कीमत

    ASUS Chromebook CX सीरीज के लॉन्च हुए सभी तीन नए लैपटॉप ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इन्हें भारत में Flipkart और ASUS ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। ASUS Chromebook CX1400 की कीमत 20,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि CX1500 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है। आप नीचे इनकी कीमत को चेक कर सकते हैं।

    ASUS Chromebook CX वैरिएंट कीमत

    • क्रोमबुक CX1400 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये
    • क्रोमबुक CX1400 फ्लिप 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये
    • क्रोमबुक CX1500 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये
    • क्रोमबुक CX1500 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये
    • क्रोमबुक CX1500 8GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये

    Asus Chromebook की स्पेसिफिकेशन

    ASUS Chromebook CX1400 और CX1500 में 14-इंच और 15-इंच FHD डिस्प्ले है। CX1400 Flip में भी 14-इंच FHD डिस्प्ले है लेकिन टचस्क्रीन पैनल और कन्वर्टिबल डिजाइन के साथ आता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो तीनों लैपटॉप 220 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन लॅपटॉपन में आपको इंटेल सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600 देखने को मिलता है।

    ASUS के नए लैपटॉप की खूबियां

    • लैपटॉप में आपको 8GB तक LPDDR4 रैम और 128GB तक eMMC स्टोरेज मिलती है।
    • ये लैपटॉप नए Chrome OS को बॉक्स से बाहर बूट करते हैं।
    • ये लैपटॉप डुअल स्पीकर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक 720p एचडी वेब कैमरा के लैस हैं।
    • ASUS के नए क्रोमबुक वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए देखने को मिलता है।
    • CX1400 और CX1400 फ्लिप 50Wh ली-आयन बैटरी दी गई है।
    • CX1500 42Wh 2-सेल ली-आयन बैटरी से लैस है।