Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus का नया ऑल-इन-वन डेस्कटॉप हुआ लॉन्च, फीचर्स शानदार लेकिन कीमत लाख रुपये के करीब

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 09:30 PM (IST)

    Asus ने अपने नए डेस्कटॉप को लॉन्च किया है। ये डेस्कटॉप कंपनी के ऑल-इन-वन डेस्कटॉप लाइन-अप का हिस्सा है। ये डिवाइस खासकर छात्रों परिवारों और उद्यमियों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Asus A5 Series AiO launch, features, price and other details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने भारत में A5 सीरीज AiO डेस्कटॉप (A5402) लॉन्च किया है, जो उनके ऑल-इन-वन डेस्कटॉप लाइन-अप में एक नया एडिशन है। कंपनी का कहना है कि यह ऑल-इन-वन डेस्कटॉप छात्रों, परिवारों और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। Asus A5 Series AiO डेस्कटॉप से जुड़ी सभी विवरणों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे़ं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus A5 Series AiO डेस्कटॉप की कीमत

    ASUS AiO A5402 डेस्कटॉप की कीमत 94,990 रुपये से शुरू होती है। यह डिवाइस 20 जून से आसुस ई-शॉप, आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स या फ्लिपकार्ट और Amazon.in जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

    Asus A5 Series AiO डेस्कटॉप के स्पेसिफिकेशंस

    ASUS AiO A5402 में नैनोएज फुल एचडी IPS पैनल के साथ 23.8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। य़ह ऑल-इन-वन डेस्कटॉप 88% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आधुनिक और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। यह 100% sRGB कलर गैमट के साथ आता है।इस डेस्कटॉप मॉनीटर में 250nits का हाई पीक ब्राइटनेस और 1000:1 का गहरा कंट्रास्ट रेशियो मिलता है।

    इस डेस्कटॉप में स्टीरियो स्पीकर और एक सबवूफर है। A5402 का उपयोग पोर्ट्रेट मोड में किया जा सकता है, क्योंकि यह एक एजडस्टमेंट स्टैंड के साथ आता है। स्टैंड के साथ इसका वजन केवल 7.2 किलोग्राम या 8.9 किलोग्राम है। डेस्कटॉप में एक वायरलेस कीबोर्ड और माउस भी दिया गया है।

    मिलता है ये प्रोसेसर

    Asus AiO A5 सीरीज A5402 Intel 13th Gen i5 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 16 GB DDR4 SO-DIMM RAM मिलता है। इस डेस्कटॉप में इंटेल यूएचडी ऑनबोर्ड ग्राफिक्स हैं।

    डेस्कटॉप तेज वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.3 देता है। इसके अलावा इसमें एक 720P एचडी वेबकैम है, जो आपकी कनेक्टिविटी और प्राइवेसी की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिजिकल प्राइवेली शटर के साथ आता है।

    Asus AiO A5 सीरीज A5402 में मिलने वाले पोर्ट में थंडरबोल्ट 4, USB 3.2 जेन 2 (टाइप-सी), USB 3.2 जेन 1, एसडी कार्ड रीडर और साइड में एक ऑडियो जैक शामिल है। इस बीच, पीछे की तरफ 2 x USB 3.2 Gen 1, 2 x USB 2.0, DC-in, 1.4 में HDMI, HDMI आउट 2.1b और एक RJ45 ईथरनेट पोर्ट हैं।

    पावर के लिए Asus ने 120W का AC एडॉप्टर शामिल किया है। ये डेस्कटॉप विंडोज 11 होम चलाता है और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 की एक साल की सदस्यता के साथ आता है।