Asus का नया ऑल-इन-वन डेस्कटॉप हुआ लॉन्च, फीचर्स शानदार लेकिन कीमत लाख रुपये के करीब
Asus ने अपने नए डेस्कटॉप को लॉन्च किया है। ये डेस्कटॉप कंपनी के ऑल-इन-वन डेस्कटॉप लाइन-अप का हिस्सा है। ये डिवाइस खासकर छात्रों परिवारों और उद्यमियों के काम आएगा। इस डिवाइस की कीमत 1 लाख के आस पास है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 20 Jun 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने भारत में A5 सीरीज AiO डेस्कटॉप (A5402) लॉन्च किया है, जो उनके ऑल-इन-वन डेस्कटॉप लाइन-अप में एक नया एडिशन है। कंपनी का कहना है कि यह ऑल-इन-वन डेस्कटॉप छात्रों, परिवारों और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। Asus A5 Series AiO डेस्कटॉप से जुड़ी सभी विवरणों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढे़ं।
Asus A5 Series AiO डेस्कटॉप की कीमत
ASUS AiO A5402 डेस्कटॉप की कीमत 94,990 रुपये से शुरू होती है। यह डिवाइस 20 जून से आसुस ई-शॉप, आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स या फ्लिपकार्ट और Amazon.in जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
Asus A5 Series AiO डेस्कटॉप के स्पेसिफिकेशंस
ASUS AiO A5402 में नैनोएज फुल एचडी IPS पैनल के साथ 23.8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। य़ह ऑल-इन-वन डेस्कटॉप 88% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आधुनिक और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। यह 100% sRGB कलर गैमट के साथ आता है।इस डेस्कटॉप मॉनीटर में 250nits का हाई पीक ब्राइटनेस और 1000:1 का गहरा कंट्रास्ट रेशियो मिलता है।
इस डेस्कटॉप में स्टीरियो स्पीकर और एक सबवूफर है। A5402 का उपयोग पोर्ट्रेट मोड में किया जा सकता है, क्योंकि यह एक एजडस्टमेंट स्टैंड के साथ आता है। स्टैंड के साथ इसका वजन केवल 7.2 किलोग्राम या 8.9 किलोग्राम है। डेस्कटॉप में एक वायरलेस कीबोर्ड और माउस भी दिया गया है।