Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple WWDC 2023: खत्म हुआ इंतजार! 15-inch का MacBook Air लॉन्च, मिलेगा बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 11:02 PM (IST)

    Apple WWDC 2023 15 Inch MacBook Air Launched एपल ने अपने सबसे बड़े इवेंट में 15 इंच का MacBook Air लॉन्च कर दिया है। नया MacBook M2 चिपसेट से लैस है। इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। (फोटो-Apple)

    Hero Image
    Apple WWDC 2023 15 Inch MacBook Air Launched Know Price Features Specifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने सबसे बड़े इवेंट में 15-inch का MacBook Air लॉन्च किया है। बता दें, ये लैपटॉप 1080P कैमरा के साथ आता है। लॉन्च हुए नए लैपटॉप में बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस दिया गया है। लॉन्च हुआ नया मैकबुक M2 चिपसेट पर काम करता है। कंपनी की मानें तो नया डिवाइस इंटेल बेस्ट मैकबुक से बहुत ज्यादा फास्ट है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे आईफोन के साथ कनेक्ट करके इसका यूज करना बहुत ही आसान होगा। इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, 6 साउंड स्पीकर और M2 चिपसेट दिया गया है। इसकी कीमत 1299 डॉलर से शुरू होती है। यह 11.5 मिमी मोटा और 3lbs वजनी, MagSafe, दो TB पोर्ट हैं। स्टैंडर्ड मैकबुक एयर की तरह यह चार कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। 

    15-inch MacBook Air की कीमत 

    8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले नए 15-इंच मैकबुक एयर के बेस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है और यह 13 जून से उपलब्ध होगा, और 13-इंच एम2 मैकबुक एयर की कीमत में कटौती की गई है, जो अब रिटेल में भारत में 1,24,900 रुपये में उपलब्ध है। लैपटॉप मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे सहित चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    15-inch MacBook Air की स्पेसिफिकेशन्स 

    लैपटॉप 15.3 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। 13-इंच MacBook Air की तरह, 15-इंच MacBook भी M2 प्रोसेसर से लैस है और इसे Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाले Windows लैपटॉप से दोगुना फास्ट है। 

    नया मैकबुक एयर 8-कोर सीपीयू, 10-कोर सीपीयू, 2 टीबी तक एसएसडी-आधारित स्टोरेज और 24 जीबी  मेमोरी के साथ आता है। इसमें 13-इंच मॉडल वाला 1080p फेसटाइम वेब कैमरा भी शामिल है।

    मिलेगा बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस

    13-इंच मॉडल की तरह, नया 15-इंच मैकबुक एयर भी फैनलेस डिज़ाइन के साथ आता है, और कंपनी के अनुसार, लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है और इसे मैगसेफ़ का इस्तेमाल करके या इसके माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इसमें स्टैन्डर्ड ऑडियो के सपोर्ट के साथ छह-स्पीकर सेटअप भी है।