Move to Jagran APP

आखिरकार भारत में लॉन्च हुआ Apple HomePod, कीमत 19,900 रुपये

Apple ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट HomePod का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है। यहां इसकी कीमत भी दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 10:01 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 10:09 AM (IST)
आखिरकार भारत में लॉन्च हुआ Apple HomePod, कीमत 19,900 रुपये
आखिरकार भारत में लॉन्च हुआ Apple HomePod, कीमत 19,900 रुपये

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका की टेक कंपनी Apple ने भारतीय मार्केट में चुपचाप अपना HomePod लॉन्च कर दिया है। इसे दो वर्ष पहले यानी 2017 में कंपनी ने लॉन्च किया था। लेकिन भारत में इसकी एंट्री नहीं कराई गई थी। अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट HomePod का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है। यहां इसकी कीमत भी दी गई है। लेकिन इसकी उपलबध्ता की जानकारी अब भी नहीं दी गई है।

loksabha election banner

Apple HomePod की कीमत: इसकी भारत में कीमत 19,900 रुपये है। यह कीमत अमेरिका की कीमत से कम है। यहां पर इसकी कीमत 299 डॉलर यानी करीब 21,000 रुपये है। कंपनी ने HomePod को अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मन, चीन, हॉन्ग-कॉन्ग, जापान और ताइवान में उपलब्ध कराया है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि iPhones और iPads के लिए iOS/iPadOS 13.3.1 रोलआउट किया जा रहा है। इसमें HomePod के लिए Indian English Siri वॉयसेज का अपडेट मिला है।

Apple HomePod के फीचर्स: इसकी लंबाई 7 इंच की है। इसमें एप्पल-डिजाइन्ड लार्ज वूफर्स दिए गए हैं। यह डीप बास उपलब्ध करता हैं। इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी के लिए 7 ट्विटर्स दिए गए हैं। यह स्पीकर 6 माइक्रोफोन के साथ आता है। इसमें यूजर की वॉयस कमांड कमरे के किसी भी कोने से ले सकता है। इस HomePod में A8 चिप दी गई है। इसे स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है।

जब इस डिवाइस को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था तक कंपनी के सीनियर वाइड प्रेसिडेंट ऑफ वर्ल्डवाइड मार्केटिंग Philip Schiller ने कहा था, “HomePod दमदार स्पीकर तकनीक के साथ बनाया गया है। इसके साथ Apple Music library का Siri इंटेलिजेंस और वायरलेस एक्सेस दिया गया है। 7 इंच की लंबाई के साथ यह बेहद खूबसूरत स्पीकर है।” देखा जाए तो HomePod अब भारतीय मार्केट में Alexa को कड़ी टक्कर देता नजर आ सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.