भारतीय कंपनी Ambrane ने लॉन्च की ब्लूटूथ ईयरफोन्स की नई रेंज, शुरुआती कीमत 1,299 रुपये
Ambrane ने अपने यूजर्स के लिए वायरलेस नेकबैंड्स की एक नई सीरीज लॉन्च की है जिसमें आकर्षक डिजाइन से लेकर लंबी बैटरी क्षमता की सुविधा मिलेगी। इस सीरीज के तहत कंपनी ने एक साथ पांच डिवाइस पेश किए हैं जिनका इस्तेमाल यूजर्स सफर के दौरान कर सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय एक्सेसरीज निर्माता कंपनी ने Ambrane ने अपने पोर्टफोलियो में नए डिवाइस शामिल करते हुए ब्लूटूथ ईयरफोन्स की एक नई रेंज लॉन्च की है। इस रेंज के तहत कंपनी ने पांच डिवाइस पेश किए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है। खास बात है कि ये डिवाइस यूजर्स को लंबी बैटरी क्षमता प्रदान करते हैं। यानि अगर आप सफर में इनका इस्तेमाल करते हैं तो आपको बैटरी खत्म होने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा इन डिवाइसेज में यूजर्स को आकर्षक डिजाइन और हाई बास की भी सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं इन वायरलेस ईयरफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल से...
सबसे पहले बात करते हैं Bassband सीरीज की, जिसमें दो डिवाइस पेश किए गए हैं। Bassband pro की कीमत 2,199 रुपये और Bassband Lite की कीमत 1,299 रुपये है। Bassband pro यूजर्स को एचडी साउंड का अनुभव देने के लिए शानदार ड्राइवर्स से लैस है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटों की है। यह सफर के दौरान पूरी तरह स्टाइलिश और आरामदायक फिटिंग का अहसास कराते हैं। IPX5 वॉटरप्रूफ फीचर से लैस होने के कारण यह वर्कआट के दौरान लोगों का परफेक्ट पार्टनर बन सकती है। वहीं Bassband Lite की बात करें तो यह Bassband pro का लाइट वर्जन है। आवाज की शानदार क्वॉलिटी और जबर्दस्त धमक के साथ बासबैंड लाइट से आप ऑडियो का प्रीमियम अनुभव कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव
वहीं कंपनी ने Melody सीरीज के तहत Melody 20 और Melody 11 ईयरफोन को पेश किया है जिनकी कीमत 1,499 रुपये और 1,799 रुपये है। Melody 20 और Melody 11 में 10mm के ड्राइवर्स के साथ ड्युअल स्टीरियो आउटपुट है, जिससे ऐसी धमाकेदार और सुरीली आवाज निकलती है कि यूजर्स को किसी म्यूजिक कंसर्ट में बैठे होने का अहसास होता है। आधुनिक तकनीक से बनाए गए मेलोडी 20 नेकबैंड्स लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स को केवल 2 घटे की चार्जिंग में 8 घंटे का प्ले टाइम मिलता है, जबकि मेलोडी 11 में 6 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। खास बात है कि इन दोनों डिवाइस में रोजाना इस्तेमाल के लिए सुरक्षित फिट और लाइट ऑन कॉलर डिजाइन दी गई है।
इसके अलावा कंपनी ने Trendz 11 ईयरफोन भी लॉन्च किया है जो कि सपोर्टी और क्लासी लुक के साथ आता है। इस नेकबैंड की कीमत 1,999 रुपये है। इसमें शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए डीप बास टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। ये यूजर्स को केवल डेढ़ घंटे की चार्जिंग में 6 घंटे का लंबा प्ले टाइम देता है। बता दें कि कंपनी द्वारा पेश की गई इस नई ब्लूटूथ ईयरफोन सीरीज के सभी मॉडल में स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट, गूगल असिस्टेंट और सिरी से लैस हैं, जिससे यह यूजर्स को पूरी तरह से हैंड्स फ्री अनुभव प्रदान करते हैं। इन्हें सभी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।