Move to Jagran APP

Amazon का नया प्रोग्राम लॉन्च, आधी EMI पर घर ले जाएं iPhone 12 Mini समेत ये शानदार फोन, जानिए पूरी डिटेल

यह प्रोग्राम Flipkart के Flipkart Smart Upgrade Plan की तरह है जो खास Amazon Prime मेंबर के लिए होगा। साथ ही इस प्रोग्राम में ग्राहक 199 रुपये प्रतिमाह और 999 रुपये सालाना के सब्सक्रिप्शन पर Amazon Prime का लुत्फ उठा पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 02 Feb 2021 09:39 PM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:53 AM (IST)
Amazon का नया प्रोग्राम लॉन्च, आधी EMI पर घर ले जाएं iPhone 12 Mini समेत ये शानदार फोन, जानिए पूरी डिटेल
Amazon के इस प्रोग्राम को "Advantage No Cost EMI" नाम दिया गया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने आज यानी 2 फरवरी 2021 को एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जो खास Amazon Prime मेंबर्स के लिए होगा। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक आसान मंथली किस्तों पर नया स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। Amazon के इस प्रोग्राम को  "Advantage No Cost EMI" नाम दिया गया है। ऑफर के तहत ग्राहक स्मार्टफोन को तीन माह के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे। यह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक Amazon के नए प्रोग्राम में ग्राहक अपने फोन को 50 फीसदी कम मंथली EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे। यह प्रोग्राम Flipkart के Flipkart Smart Upgrade Plan की तरह है। साथ ही इस ऑफर पर ग्राहक 199 रुपये प्रतिमाह और 999 रुपये सालाना के सब्सक्रिप्शन पर Amazon Prime का लुत्फ उठा पाएंगे।  

loksabha election banner

क्या होगा फायदा 

Amazon के एडवांस्ड नो-कॉस्ट ईएमआई प्रोग्राम की बात करें, तो अगर आप 5000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह के लिए EMI देते हैं, तो नए EMI प्रोग्राम में 2,500 रुपये के हिसाब से 12 माह के EMI ले सकेंगे। मतलब आप पर प्रतिमाह EMI का कम बोझ पड़ेगा। 

 किस फोन पर मिल रही कितने की EMI 

  • iPhone 12 mini स्मार्टफोन को 7,433 रुपये प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 
  • Samsung Galaxy M21 को 1,555 रुपये प्रतिमाह के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 
  • Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन को 2,167 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे। 
  • Samsung Galaxy M51  को 2,555 रुपये नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे। 
  • OPPO A15 स्मार्टफोन को 1,110 रुपये प्रतिमाह EMI पर खरीद पाएंगे। 
  • OPPO A1K को 1,332 रुपये प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद पाएंगे। 
  • OPPO F17 स्मार्टफोन को 1,416 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI पर खरीद पाएंगे। 
  • OPPO F17 Pro स्मार्टफोन को 1,916 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। 
  • OPPO Find X2 को 3,611 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.