Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amazfit की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 10 दिन, 1.32-इंच का है डिस्प्ले

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Amazfit Active 2 को सोमवार को लॉस एंजिल्स में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (2025) के दौरान पेश किया गया। स्मार्टवॉच 44mm स्टेनलेस स्टील केस में 1.32-इंच सर्कुलर डिस्प्ले और 160 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड्स के साथ आती है। ये वॉच Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल है। इसमें 270mAh की बैटरी दी गई है जिससे वॉच को 10 दिन तक चलाया जा सकता है।

    Hero Image
    Amazfit Active 2 को CES 2025 के दौरान लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazfit Active 2 को सोमवार को लॉस एंजिल्स में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (2025) में पेश किया गया। स्मार्टवॉच 44mm स्टेनलेस स्टील केस में 1.32-इंच सर्कुलर डिस्प्ले, 160 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड्स और BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर के साथ आती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह प्रिसाइज हार्ट रेट और स्लीप साइकल ट्रैकिंग ऑफर करता है। यह Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल है, ये ऐप कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग डेटा और इनसाइट्स प्रोवाइड करता है। Amazfit Active 2 के बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक का यूसेज ऑफर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit Active 2 की कीमत

    US में Amazfit Active 2 की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप वाले वर्जन के लिए $99 (लगभग 8,600 रुपये) से शुरू होती है, असली लेदर स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत $129.99 (लगभग 11,100 रुपये) है। स्मार्टवॉच फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए US में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और कहा जा रहा है कि इसकी शिपिंग जनवरी के मिड से शुरू होगी। कंपनी ने कन्फर्म किया कि ये स्मार्ट वियरेबल फरवरी में US के बाहर चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Amazfit Active 2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Amazfit Active 2 में 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 353ppi पिक्सल डेंसिटी वाला 1.32-इंच सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है। प्रीमियम वर्जन में सैफायर ग्लास है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 2.5D टेम्पर्ड ग्लास है।

    Amazfit Active 2 एक BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ज्यादा प्रिसाइज हार्ट रेट और स्लीप साइकल मॉनिटरिंग ऑफर करता है। हार्ट रेट के साथ, स्मार्टवॉच ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन, स्ट्रेस लेवल और स्किन टेम्परेचर को 24 घंटे और रेडीनेस स्कोर और इनसाइट्स को ट्रैक करती है। ये असामान्य रूप से हाई और लो हार्ट रेट, लो ब्लड ऑक्सीजन और हाई स्ट्रेस लेवल समेत कई हेल्थ रिमाइंडर वाले फीचर्स भी ऑफर कर सकता है। यह यूजर्स को स्ट्रेस कम करने वाली ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने के लिए भी प्रॉम्प्ट करता है और साथ ही मेंस्ट्रुअल साइकल को भी ट्रैक करता है।

    Amazfit Active 2 HYROX रेस और स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मोड समेत 164 प्रीसेट वर्कआउट मोड्स के साथ आता है। ये वियरेबल Zepp कोच, Zepp ऐप और स्ट्रावा, एडिडास रनिंग, गूगल फिट, एपल हेल्थ और जैसे दूसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ कंपैटिबल है। वाटर रेजिस्टेंस के लिए वॉच में 5 ATM रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.2, BLE, पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और सर्कुलरली पोलराइज्ड एंटीना टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

    Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच में 270mAh की बैटरी पैक है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह टिपिकल यूसेज के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ और हैवी यूसेज के साथ पांच दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। ये लगातार GPS यूसेज के साथ 21 घंटे तक चल सकता है। स्ट्रैप के बिना, स्टैंडर्ड वर्जन का वजन 29.5 ग्राम है, जबकि प्रीमियम वेरिएंट का वजन 31.65 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: CES 2025: LG ने पेश किया दमदार साउंड क्वालिटी वाला स्पीकर, नए ईयरबड्स की भी दिखाई झलक