Move to Jagran APP

Aiwa ने लॉन्च की प्रीमियम स्पीकर्स की लंबी रेंज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Aiwa ने आज नेक्स्ड जनरेशन Aiwa MI-X सीरीज और Aiwa SB-X सीरीज के तहत शानदार स्पीकर्स लॉन्च किये हैं। MI–X450 Pro Enigma स्पीकर को 59990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन सभी स्पीकर्स को Reliance डिजिटल Amazon India स्टोर से 5 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 05:23 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 07:08 AM (IST)
Aiwa ने लॉन्च की प्रीमियम स्पीकर्स की लंबी रेंज, जानिए कीमत और ऑफर्स
यह Aiwa की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Aiwa ने आज नेक्स्ड जनरेशन Aiwa MI-X सीरीज और Aiwa SB-X सीरीज के तहत शानदार स्पीकर्स लॉन्च किये हैं। MI–X450 Pro Enigma स्पीकर को 59,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि MI–X 150 Retro Plus X स्पीकर को 24,990 रुपये में खरीद पाएंगे। वही Aiwa SB-X350A स्पीकर 19,990 रुपये और Aiwa SB-X350J स्पीकर 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही Aiwa SB-X30 स्पीकर को 2,799 रुपये में खरीद पाएंगे। इन सभी स्पीकर्स को Reliance डिजिटल, Amazon India स्टोर से 5 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner

AIWA SB-X सीरीज

  • AIWA की SB-X350 series के तीन स्पीकर SB-X350A, SB-X350J और SB-X30 को मार्केट में पेश किया गया है। SB-X350J की बात करें तो इसमें हाई परफॉर्मेंस डेस्क स्पीकर दिया गया है। यह स्पीकर – Qualcomm aptX HD (हाई रेजलूशन ऑडियो) सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी दी है। SB-X350J में दो कस्टम डिजाइन 40 mm एक्टिव ऑडियो ड्राइवर दिए है। इसमें Type–C चार्जिंग प्वाइंट दिये हैं। यह स्पीकर तीन घंटे की चार्जिंग में 5 घंटे का बैकअप ऑफ़र करता है।
  • SB-X 350 की बात करें तो कॉम्पैक्ट पोर्टेबल स्पीकर है। इसमें 40w का स्पीकर दिया है। इसके साथ ही SB-X 350 स्पीकर में Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। इसके साथ ही SB-X 350 A शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है। SB-X350A और SB-X350J दोनों ही TWS मल्टी लिंक टैक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं। वहीं SB-X30 स्पीकर एक्टिव लाइफस्टायल के लिए शानदार गैजेट है। यह IP67 रेटिंग के साथ आता है। SB-X30 स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। यह स्पीकर न सिर्फ हल्का है बल्कि यह हाइपर बेस और बिल्ट इन माइक के साथ पेश किया गया है।
  • MI-X450 Pro Enigma अपनी सीरीज का शानदार ऑडियो स्पीकर है। डिजाइन के लिहाज से रेट्रो स्टाइलिंग ट्विस्ट के साथ शानदार ऑडियो डिलीवर करते हैं। यह ट्रिपल ड्राइवर सेट-अप से लैस है। यह ब्लूटुथ वर्जन 5.0 और बिल्ट-इन लिथियम आयन बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। नए कॉम्पैक्ट MI-X450 Pro Enigma स्पीकर्स 50Hz से 15Hz तक के फ्रीक्वेंसी रेस्पांस को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, इसमें कस्टम इंजीनियर्ड ऑडियो लिमिटर है। में दो वॉयर्ड माइक दिया गया है। इनमें माइक आउटपुट के लिए अलग इको/बास/ट्रेबल/वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है।
  • MI–X 150 Retro Plus X उच्च आवर्तता वाले एम्पलीफायर्स–क्लास एच और एबी तथा ड्यूल लिंक टेक्नालॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
  • MI–X450 Pro Enigma और MI-X 150 Retro Plus X में मूल ब्रांडेड हिस्से लगे हुए हैं और ऑप्टिम लक्जरीयस अनुभव के लिए इसकी अनूठी डिजाइन है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.