Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Effect: Airtel ने TV को बनाया स्मार्ट, 1 वर्ष तक फ्री में देखें अपनी पसंदीदा मूवीज और शोज

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 03:12 PM (IST)

    Reliance Jio को टक्कर देने के लिए Bharti Airtel ने अपनी डिजिटल एनटर्टेंमेंट प्ले सर्विस Airtel Xstream लॉन्च कर दी है

    Jio Effect: Airtel ने TV को बनाया स्मार्ट, 1 वर्ष तक फ्री में देखें अपनी पसंदीदा मूवीज और शोज

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio को टक्कर देने के लिए Bharti Airtel ने अपनी डिजिटल एनटर्टेंमेंट प्ले सर्विस Airtel Xstream लॉन्च कर दी है। इसके जरिए कंपनी वर्ल्ड क्लास डिजिटल एनटर्टेंमेंट ईकोसिस्टम को बेहतर बनाने चाहती है। Airtel Xstream के जरिए सभी कंटेंट एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें हजारों सैटेलाइट टीवी चैनल्स, 10,000 मूवीज (अलग-अलग भाषाओं की), गानें और मनोरंजक ऐप्स शामिल होंगी। कंपनी यूजर्स को ये सभी कंटेट यूनिफाइड यूजर इंटरफेस के जरिए अपने टीवी, पीस और स्मार्टफोन पर देखने की आजादी देगी। आपको बता दें कि Airtel Xstream एक OTT स्मार्ट स्टिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Xstream की डिटेल्स: इसके तहत Airtel Thanks यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसमें यूजर्स को प्रीमियम कॉन्टेन्ट का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा शोज, वीडियोज, म्यूजिक, न्यूज और स्पोर्ट्स को देख पाएंगे। यह स्टिक एंड्रॉइड 8 पर काम करती है। इसे किसी भी टीवी स्क्रीन पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिंगल सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आती है जिसमें 10,000 मूवीज, ZEE5, Hooq, Hoi Choi, Eros Now, HungamaPlay, ShemarooMe, Ultra और Curiosity Stream जैसे OTT कंटेंट पार्टनर्स, 6 मिलियन गानें आदि शामिल हैं। यह स्टिक आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और गूगल प्लेस्टोर ऐप्स का एक्सेस भी देती है।

    Airtel Xstream स्टिक बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आती है जिसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। इसका रिमोट वॉयस इनेबल्ड सर्च फीचर और ब्लूटूथ 4.2 के साथ आता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। Airtel Thanks प्लैटिनियम और गोल्ड कस्टमर्स को कंटेंट सब्सक्रिप्शन प्लान का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जो भी यूजर्स हैं उन्हें यह एक्सेस शुरुआत के 30 दिनों के लिए फ्री मिलेगा। इसके बाद उन्हें 999 रुपये का वार्षिक प्लान लेना होगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner