Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स ने 2,399 रुपये में लॉन्च किया भारत गो स्मार्टफोन, कार्बन टाइटेनियम 3D से होगा मुकाबला

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 23 May 2018 01:48 PM (IST)

    एयरटेल और माइक्रोमैक्स ने भारत में बने एंड्रॉइड गो बेस्ड बजट स्मार्टफोन भारत गो लॉन्च किया।

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारती एयरटेल और स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने भारत सीरीज का अगला स्मार्टफोन भारत गो लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्मार्टफोन को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। इस बजट स्मार्टफोन को 4,399 रुपये के बेस प्राइस पर लॉन्च किया गया है। एयरटेल इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। जिसके कारण इस स्मार्टफोन की इफेक्टिव प्राइस 2,399 रुपये होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत गो के स्पेसिफिकेशन्स : इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक MT6737M क्वॉडकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। इसके मेमोरी की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो गो ओएस पर रन करता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी वोल्टी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

    कार्बन टाइटेनियम 3डी प्लेक्स से होगा मुकाबला : इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला कार्बन टाइटेनियम 3डी प्लेक्स बजट स्मार्टफोन से होगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 512 एमबी रैम और 8 जीबी मेमोरी के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर पर रन करता है। यह डुअल सिम कोर्ड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 3,400 रुपये है।

    यह भी पढ़ें :

    हाई स्पीड इंटरनेट के लिए फेसबुक और क्वालकॉम ने किया करार, 10Gbps लिंक रेट से मिलेगा इंटरनेट

    सैमसंग और नोकिया के लॉन्च हुए स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका, जाने ऑफर्स

    Redmi 5A को टक्कर देने डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iVoomi i2 स्मार्टफोन, पढ़ें कम्पैरिजन

    comedy show banner
    comedy show banner