Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AirPods Pro 2 Launch: ऐपल का AirPods Pro 2 लॉन्च, मिलती हैं H2 चिप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 02:56 AM (IST)

    Apple AirPods Pro 2 Launch ऐपल ने AirPods Pro 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Apple का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। भारत में आप इसे 26900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    AirPods Pro 2 हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने नई iPhone 14 सीरीज और वॉच 8 सीरीज के साथ, AirPods Pro की अगली पीढ़ी की भी घोषणा की है। Apple ने नए वायरलेस इयरफोन के डिजाइन को नहीं बदला है और इन्हें उसी पुराने डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हालांकि इसमें बिल्कुल नया चार्जिंग केस है। इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर फिट के लिए अतिरिक्त ईयर टिप साइज भी दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AirPods Pro 2 चार्जिंग केस की खासियत

    • बता दें कि चार्जिंग केस स्वेट और वाटर-रेसिस्टेंट है। इसमें आपको प्रेसिजन फाइंडिंग की सुविधा मिलती है, जो U1-इनेबल आईफोन वाले यूजर्स को निर्देशित दिशाओं के साथ अपने चार्जिंग केस का पता लगाने में मदद करती है।

    • इसके साथ ही ईयरबड्स के चार्जिंग केस में लाउड टोन देने के लिए एक बिल्ट-इन स्पीकर भी है, जिससे केस का पता लगाना आसान हो जाएगा।

    यह भी पढ़ेः Apple Watch Series 8 and Airpods Pro 2 Launch: ऐपल ने लांच किए Watch Series 8 और Airpods Pro 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    AirPods Pro 2 के फीचर्स

    • AirPods में सीधे स्टेम से मीडिया प्लेबैक और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए टच कंट्रोल होता है। Apple इयरफ़ोन के साथ आपको लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है।

    • इसके अलावा इन बड्स में आपको नई H2 चिप भी दी जाएगी। इसमें "एडवांस कम्प्यूटेशनल ऑडियो" के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट भी मिलती है।
    • iPhone पर TrueDepth कैमरे का उपयोग करके य़ूजर्स स्पेशियल ऑडियो के लिए एक पर्सनल प्रोफाइल बनाने में सक्षम होंगे।

    • Apple दावा कर रहा है कि एक बार चार्ज करने पर ये AirPods यूजर्स को छह घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे।
    • कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस 30 घंटे की प्लेबैक टाइम देगा, जो पुराने वर्जन से 6 घंटे अधिक है।
    • बता दें कि नए वायरलेस इयरफ़ोन अभी भी लाइटनिंग पर चार्ज होते हैं। इसके साथ ही अब आप अपने Apple वॉच चार्जर या किसी भी Qi-संगत चार्जर का उपयोग करके नए AirPods Pro को चार्ज कर सकेगा।

    यह भी पढ़ेः iPhone 14 Series Launch: लांच हुई iphone 14 सीरीज, जानें कौन कौन से आये हैं इस बार iphone

    AirPods Pro 2 की कीमत

    • AirPods Pro 2 भारत में 26,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
    • यह डिवाइस 9 सितंबर को ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। जबकि 23 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।