Move to Jagran APP

Acer Predator Helios 700 गेमिंग लैपटॉप 64GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Acer Predator Helios 700 में एक यूनिक तरह का साइड आउट की-बोर्ड दिया गया है। कंपनी ने इसे HyperDrift की-बोर्ड का नाम दिया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 01:09 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 01:09 PM (IST)
Acer Predator Helios 700 गेमिंग लैपटॉप 64GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Acer ने अपना लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप Acer Predator Helios 700 लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने Predator Helios 300 के डिजाइन को भी मोडिफाई किया है। Predator Helios 700 में एक यूनिक तरह का साइड आउट की-बोर्ड दिया गया है। कंपनी ने इसे HyperDrift की-बोर्ड का नाम दिया है। इसमें दो अतिरिक्त कूलिंग फैन दिए गए हैं जो गेमिंग के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखता है। इसके साथ ही Predator Orion 5000 गेमिंग डेस्कटॉप भी लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं इस गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
 
Acer Predator Helios 700 के स्पेसिफिकेशन्स
 
इस लैपटॉप में 17.3 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इसमें Nvidia का G-SYNC तकनीक वाला ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है जो अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। लैपटॉप के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Intel Core i9 सीपीयू और Nvidia GeForce RTX 2080 ग्राफिक्स इंजन दिए गए हैं। इसमें 64GB तक का रैम दिया गया है। इसमें Killer Wi-Fi 6 AX1650 और E3000 नेटवर्क एडेप्टर दिया गया है। इसमें आडियो के लिए 5.1 चैनल, 5 स्पीकर्स और एक सब वुफर दिया गया है। 
 
 
Acer Predator Helios 300 के स्पेसिफिकेशन्स
 
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। लैपटॉप के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Intel Core i7 सीपीयू और Max-Q ग्राफिक्स इंजन दिए गए हैं। इसमें 32GB तक का रैम दिया गया है। इसमें Killer Wi-Fi 6 AX1650 और E3000 नेटवर्क एडेप्टर दिया गया है। इसमें आडियो के लिए 5.1 चैनल, 5 स्पीकर्स और एक सब वुफर दिया गया है। यह लैपटॉप कूल बूस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
 
 
Acer Predator Orion 5000 गेमिंग डेस्कटॉप
 
Acer के इस गेमिंग डेस्कटॉप में 43 इंच का 4K UHD (अल्ट्रा एचडी) डिस्प्ले दिया गया है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ ही 64GB रैम दिया गया है। इसमें 2.5 इंच का हार्ड ड्राइव दिया गया है। सीपीयू को ठंडा रखने के लिए इसमें लिक्वि़ड कूलर सीपीयू दिया गया है।
 

loksabha election banner
कीमत और उपलब्धता
 
Predator Helios 700 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत USD 2,699.99 (लगभग Rs.1,87,209) है। यह नॉर्थ अमेरिका में अप्रैल के आखिरी तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Predator Helios 300 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत USD 1,199.99 (लगभग Rs. 83,141) है। Acer Predator Orion 5000 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत USD 1,199.99 (लगभग Rs. 83,141) है। इसके मॉनिटर की कीमत USD 1,299.99 (लगभग Rs. 90,109) है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.