Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Yuva 3 Pro: 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ लावा का नया स्मार्टफोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 12:31 PM (IST)

    लावा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो लावा के नए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी ले सकते हैं। लावा का नया फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

    Hero Image
    Lava Yuva 3 Pro: 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ लावा का नया स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है।

    अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो लावा के नए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी ले सकते हैं-

    Lava Yuva 3 Pro स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर- Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन को Unisoc T616 चिपसेट के साथ लाया गया है।

    डिस्प्ले- Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.5 इंच पंच होल डिस्प्ले, HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है।

    रैम और स्टोरेज- लावा ने नए स्मार्टफोन को 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। यह फोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है।

    कैमरा-Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी और 8MP सेल्फी शूटर मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी-लावा का नया स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम- Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाले Samsung स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी डील, 7 हजार से कम में खरीदें डिवाइस

    Lava Yuva 3 Pro की कीमत

    कीमत की बात करें तो लावा का नया स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Pro 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लावा का यह फोन प्री-ऑर्डर पर आज से ही उपलब्ध करवा दिया गया है। लावा के इस फोन की खरीदारी लावा स्टोर से की जा सकती है।