Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये धांसू फोन, यहां जानें कीमत और खूबियां

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 09:44 AM (IST)

    वनप्लस Ace 3V को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का मिड रेंज फोन है जिसे टाइटेनियम ग्रे मैजिक पर्पल सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा । फीचर्स की बात करें तो इसमें AMOLED डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 16GB रैम 5500mAh बैटरी मिलती है। इस फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है और यह 25 मार्च से सेल पर जाएगा।

    Hero Image
    16GB रैम और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये धांसू फोन

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीन में अपनी नए मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस फोन तो अन्य मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसका नाम वनप्लस नॉर्ड 4 होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्मार्टफोन में आपको कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 16GB तक रैम है और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं कि इस फोन की कीमत कितनी होगी।

    OnePlus Ace 3V की कीमत

    • इस डिवाइस को 1,999 युआन यानी लगभग 23,400 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
    • वनप्लस के इस डिवाइस को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी बिक्री 25 मार्च से शुरू होगी।
    • इसके भारत सहित वैश्विक बाजारों में वनप्लस नॉर्ड 4 के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है।
    • इसके अलावा फोन को दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ग्रे और मैजिक पर्पल सिल्वर में पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें - Best Electric Water Gun: इस होली रंगो की बौछार से बिखेरे प्यार, कम दाम में आती है ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक वॉटर गन

    OnePlus Ace 3V के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 1240x2772 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz तक की वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2150 पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ पेश किया गया है।

    प्रोसेसर- OnePlus Ace 3V में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा- इस फोन में आपको डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

    बैटरी- स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। इसके अलावा वनप्लस के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें - X पर इस शख्स ने किया था सबसे पहला पोस्ट, कही थी ये खास बात; करोड़ों में नीलाम हुआ फिर पहला ट्वीट