Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 13R Pro: 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 12:20 PM (IST)

    रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Redmi Note 13 लाइनअप में नया डिवाइस पेश किया है। इस फोन का नाम Redmi Note 13R Pro है। Note 13R Pro को रेडमी ने 12GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन को 108-megapixel मेन और 2-megapixel डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है।

    Hero Image
    Redmi Note 13R Pro: 12GB रैम वाला नया फोन हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Redmi Note 13 लाइनअप में नया डिवाइस पेश किया है।

    इस फोन का नाम Redmi Note 13R Pro है। आइए जल्दी से रेडमी के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर डिटेल्स चेक कर लें-

    Redmi Note 13R Pro के स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर-Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।

    डिस्प्ले-रेडमी का नया फोन (Redmi Note 13R) 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन में 1,000 nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है।

    रैम और स्टोरेज- Note 13R Pro को रेडमी ने 12GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।

    कैमरा- कैमरा की बात करें तो फोन को 108-megapixel मेन और 2-megapixel डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 16-megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी-Note 13R Pro को 5,000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है।

    कलर-Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Midnight dark, morning light gold, Time blue में पेश किया है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम-रेडमी का नया फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिसटम पर रन करता है।

    ये भी पढ़ेंः दोस्त को भेजा WhatsApp मैसेज, लेकिन ब्लू टिक नहीं आ रहा नजर; इन 5 वजहों से होता है ऐसा

    Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन की कीमत

    बता दें, Redmi Note 13R Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। सिंगल वेरिएंट में लाए गए इस फोन की कीमत 1,999 Yuan यानी करीब 23000 रुपये है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें