Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविलंब ठोस कार्रवाई करें पुलिस : विधायक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 May 2012 07:20 PM (IST)

    सहरसा, जाप्र : कटिहार के भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को पशु चिकित्सक डा. संतोष कुमार भगत के आवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की। इस दौरान चिकित्सक के हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द किये जाने का भरोसा परिजनों को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि डा. उनके रिश्तेदार थे और उनकी हत्या से गहरा आघात पहुंचा है। चिकित्सक की क्रुर हत्या की जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि कोसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक से भेंट कर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हत्याकांड को लेकर वे स्वयं मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से भेंट करेंगे तथा जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के दिशा में भी कार्रवाई किए जाने की बात कही। इस दौरान चिकित्सक के परिजन, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत सहित अन्य मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner