अविलंब ठोस कार्रवाई करें पुलिस : विधायक
सहरसा, जाप्र : कटिहार के भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को पशु चिकित्सक डा. संतोष कुमार भगत के आवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की। इस दौरान चिकित्सक के हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द किये जाने का भरोसा परिजनों को दिया।
विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि डा. उनके रिश्तेदार थे और उनकी हत्या से गहरा आघात पहुंचा है। चिकित्सक की क्रुर हत्या की जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि कोसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक से भेंट कर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हत्याकांड को लेकर वे स्वयं मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से भेंट करेंगे तथा जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के दिशा में भी कार्रवाई किए जाने की बात कही। इस दौरान चिकित्सक के परिजन, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत सहित अन्य मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।