पेयजल किल्लत से लोग बेहाल
...और पढ़ें

नूंह, जागरण संवाद केंद्र : गाव छपेडा में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
बता दें कि गाव छपेडा में रेनीवेल विभाग का इटरमिडियट बूस्टिंग स्टेशन है। इस स्टेशन सें गांव व यहां के स्कूलों में पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पिछले 15 दिनों से बूस्टिंग में लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चों, स्टाप व गांव वासी गर्मी में पानी बिना बेहाल हैं। सरपंच दलबीर सिंह ने बताया कि गर्मी में पानी की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में लोग पानी किल्लत से परेशान हैं। ग्रामीण रामनारायण एडवोकेट, जयराम पूर्व सरपंच, सूरजमल, तोताराम तथा रघुराज आदि का कहना है कि पेयजल आपूर्ति से कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि ट्रांसफार्मर की कमी के चलते परेशानी हो रही है। जल्द ही छपेडा के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।