डाटाविंड का 4 सस्ते एंड्रॉयड टैबलेट लांच
विभिन्न कीमतों पर मिलने वाले इन नये टैबलेट्स में है बेहतरीन कार्यक्षमता के साथ बजट पर नियंत्रण भी।

नई दिल्ली। विभिन्न कीमतों पर मिलने वाले इन नये टैबलेट्स में है बेहतरीन कार्यक्षमता के साथ बजट पर नियंत्रण भी।
सस्ते टैबलेट आकाश के निर्माता डाटाविंड ने, भारत में चार नये सस्ते वाइफाई समर्थ टैबलेट्स लांच किए।
2,999 रुपये से 4,499 रुपये के बीच की कीमत वाले इन टैबलेट्स पर सिर्फ 100 रुपये प्रतिमाह में किसी भी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग का ऑफर मौजूद है। लांच की गईं इन चार टैबलेट्स के नाम हैं यूबीस्लेट 7आरआइ, यूबीस्लेट 7आर+, यूबीस्लेट 7सीआइ और यूबीस्लेट 7सी+.
पहला टैबलेट यूबीस्लेट 7आरआइ एक सस्ता एंट्री लेवल का एंड्रॉयड 4.0 आधारित टैबलेट है जिसमें 1जीएचजेड एआरएम कोरटैक्स ए8 प्रोसेसर सहित 512 एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ ही इस डिवाइस में वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस टैबलेट में 7इंच का डिसप्ले है और इसे यूएसबी डाटा डॉन्गल द्वारा डाटा सपोर्ट की भी सुविधा है।
यूबीस्लेट 7आर+, सिम समर्थित एंड्रॉयड 4.0 (आईस-क्रीम सैंडविच) आधारित टैबलेट है जिसमें 1जीएचजेड एआरएम कोरटैक्स ए8 प्रोसेसर सहित 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इस टैबलेट में रेसिस्टिव टच वाला स्क्रीन और वीडियो कॉलिंग के लिए सिर्फ 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
यूबीस्लेट 7सीआइ एक और एंट्री लेवल एंड्रॉयड 4.0 (आईस-क्रीम सैंडविच) आधारित टैबलेट है जिसमें 1जीएचजेड एआरएम कोरटैक्स ए8 प्रोसेसर सहित 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इस डिवाइस पर वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है। टैबलेट में 7-इंच का डिसप्ले है जो 800 गुणा 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर केपेसिटिव टच और मल्टीटच सुविधा के साथ मौजूद है। डाटा कनेक्टिविटी के लिए यह वाइफाई और यूएसडी डाटा कार्ड को सपोर्ट करता है।
यूबीस्लेट 7सी+ भी एंड्रॉयड 4.0 (आईस-क्रीम सैंडविच) आधारित टैबलेट है जिसमें 1जीएचजेड एआरएम कोरटैक्स ए8 प्रोसेसर है। यह 512एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज मेमोरी और 7इंच का डिसप्ले स्क्त्रीन है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट और 3जी सिम कनेक्टिविटी वॉयस और डाटा सेवाओं दोनों के लिए उपलब्ध है।
सौजन्य से : The Mobile Indian
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।