Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Premium Subscription: iOS के मुकाबले Android में कितना सस्ता है यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन?

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 08 Nov 2024 05:30 PM (IST)

    YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बड़े काम की चीज है। खासतौर पर जिन्हें ad-फ्री एक्सेस चाहिए उनके लिए तो ये सबसे कमाल का सब्सक्रिप्शन होता है। इसमें बैकग्राउंड व्यूइंग जैसे कई और फायदे भी मिलते हैं। अगर आप iOS या एंड्रॉइड यूजर हैं और प्रीमियम प्लान खरीदना चाहते हैं। तो हम आपको यहां इनकी कीमतें बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।

    Hero Image
    आइए जानते हैं iOS और Android के लिए YouTube प्रीमियम प्लान्स की कीमतें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube में एड से परेशान हैं तो सब्सक्रिप्शन आपके लिए बेहद काम का हो सकता है। क्योंकि, चाहे कोई शख्स नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करे न करे। लेकिन, यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करता है। चाहे गाने सुनने हो या कोई न्यूज देखना हो। अगर यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन न हो तो Ads की भरमार वीडियोज के बीच में देखने को मिलती और काफी समय खराब भी होता है। फिलहाल हम यहां आपको iOS और एंड्रॉइड के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत में अंतर बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि YouTube प्रीमियम YouTube वीडियो, म्यूजिक और मूवीज के लिए Ad-फ्री एक्सेस ऑफर करता है। ये यूजर्स को ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करने, बैकग्राउंड में वीडियो चलाने और कई डिवाइसेज पर स्ट्रीम करने की भी अनुमति देता है। कंपनी के पास पोर्टफोलियो में मंथली, क्वार्टरली और एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं। साथ ही कंपनी इंडिविजुअल, स्टूडेंट और फैमिली प्लान भी ऑफर करती है।

    एंड्रॉइड के लिए YouTube प्रीमियम प्लान्स की कीमतें:

    • इंडिविजुअल- 149 रुपये प्रति माह
    • स्टूडेंट- 89 रुपये प्रति माह
    • फैमिली- 299 रुपये प्रति माह
    • इंडिविजुअल प्रीपेड मंथली- 159 रुपये प्रति माह
    • इंडिविजुअल प्रीपेड क्वार्टरली- 459 रुपये प्रति तिमाही
    • एनुअल इंडिविजुअल प्रीपेड- 1,490 रुपये प्रति साल

    iOS के लिए YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतें:

    • इंडिविजुअल- 195 रुपये प्रति माह
    • फैमिली- 395 रुपये प्रति माह

    नोट- iOS पर YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए केवल दो ही प्लान्स दिखाई दे रहे हैं।

    ऊपर बताई गई कीमतों से आप समझ सकते हैं कि iOS के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें एंड्रॉइड से थोड़ी ज्यादा हैं।

    इंडिविजुअल प्रीमियम प्लान

    YouTube के इंडिविजुअल प्रीमियम प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड ad-फ्री वीडियो, ऑफलाइन वीडियोज देखने की एबिलिटी और PiP मोड इस्तेमाल करने की एबिलिटी मिलती है। साथ ही YouTube Music का भी फ्री एक्सेस मिलता है।

    स्टूडेंट प्रीमियम प्लान

    अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको 89 रुपये वाले डिस्काउंट वाली कीमत में ही YouTube प्रीमियम प्लान वाले सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। ये ऑफर केवल वेरिफाइड फुल-टाइम स्टूडेंट्स को ही ऑफर किया जाता है। ये मेंबरशिप केवल चार तक के लिए वैलिड होता है।

    फैमिली प्रीमियम प्लान

    YouTube प्रीमियम के फैमिली प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये एंड्रॉइड के लिए रखी गई है। इसमें इंडिविजुअल प्लान जैसे ही बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान के साथ यूजर्स 5 एडिशन फैमिली मेंबर्स को गूगल फैमिली ग्रुप को जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। फिर YouTube Premium और YouTube Music Premium को शेयर कर सकते हैं। सभी मेंबर्स का कम से कम 13 साल का होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए नहीं होगी नीलामी, एलन मस्क का खिला चेहरा, जियो-एयरटेल के लिए कैसा है फैसला?