Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube लाइक बटन पर मिल रहा नया कंफेद्दी एनिमेशन, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:14 AM (IST)

    एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए यूट्यूब लाइक बटन पर नया कंफेद्दी एनिमेशन लाया है। यह यूजर्स को वीडियो को लाइक करने की एक नया अनुभव देता है। फीचर को केवल ऐप पर ही रोल आउट किया गया है। वेब पर लाइक बटन में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    Hero Image
    लाइक बटन पर मिल रहा नया कंफेद्दी एनिमेशन, यहां जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूट्यूब ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लाइक बटन पर नया एनिमेशन लाया है। जब आप लाइक बटन को टैप करेंगे तो अब एक छोटा कंफ़ेद्दी जैसा एनिमेशन तैयार होगा। इससे कंटेंट-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को वीडियो को लाइक करने का अलग अनुभव मिलेगा। बता दें कि यह फीचर धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है। YouTube लाइक बटन पर एनीमेशन को इस साल की शुरुआत में Reddit के माध्यम से देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि लाइक बटन पर नया एनिमेशन इस प्लेटफॉर्म के डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं ला रहा है, लेकिन यह वीडियो को लाइक करने के प्रक्रिया को और मजेदार बना देता है। जब यूजर्स लाइक बटन को हिट करते है तो अब उनको मल्टी-कलर्ड कंफ़ेद्दी और स्ट्रीमर पॉप आउट होते हैं, जिसके बाद ब्लैक थम्स-अप आ जाता है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS पर यूट्यूब ऐप के लिए धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है। वेब पर लाइक बटन में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। 9to5Google के अनुसार, इस साल की शुरुआत में सबसे पहले Redditor @u/LanDest021 ने लाइक बटन एनिमेशन को देखा था।

    इस साल की शुरुआत में, रिपोर्ट सामने आई थीं कि YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट के अंतर्ग्रहण को बेहतर बनाने की योजना बना रहा है। 84 पन्नों का एक दस्तावेज कथित रूप से लीक हो गया था, जिसमें कंपनी द्वारा निर्धारित रोडमैप की रूपरेखा तैयार की गई है। माना जाता है कि यह दस्तावेज़ पॉडकास्ट प्रकाशकों के लिए बनाया गया है।

    मिलेगा पॉडकास्ट होमपेज

    इसके अलावा यूजर्स को एक परिचित YouTube लेआउट के साथ नया पॉडकास्ट होमपेज मिलने की भी उम्मीद है। रिपोर्ट ने सुझाव दिया YouTube यूजर्स को एक समर्पित 'पॉडकास्ट' होमपेज भी मिलेगा। जानकारी मिली है कि YouTube अपने दर्शकों के लिए म्यूजिक, पॉडकास्ट और अन्य ऑडियो कंटेंट सुनने के लिए Google और अन्य भागीदारों दोनों द्वारा बेचे जाने वाले ऑडियो विज्ञापन लाने की योजना भी बना रहा है।