Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp वॉयस कॉलिंग में जुड़ा कॉल वेटिंग फीचर, जानें कैसे करेगा काम

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 04:30 PM (IST)

    WhatsApp New Feature इस साल इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिसकी डिमांड यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे।

    WhatsApp वॉयस कॉलिंग में जुड़ा कॉल वेटिंग फीचर, जानें कैसे करेगा काम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook की स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में लगातार नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं। इस साल इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसकी डिमांड यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। इन फीचर्स में फिंगरप्रिंट लॉक, ग्रुप वीडियो कॉल, ग्रुप एडमिन समेत कई फीचर्स शामिल हैं। साथ ही साथ अब एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को इस ऐप में डार्क मोड फीचर भी देखने को मिल सकता है। इस लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में अब जो नया फीचर जुड़ने वाला है, वो वाकई में शानदार है। इस फीचर को वर्जन 2.19.352 में स्पॉट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स को WhatsApp वॉयस कॉल में भी कॉल वेटिंग फीचर मिलेगा। इसका फायदा ये होगा कि यूजर्स अगर WhatsApp वॉयस कॉल पर बात कर रहे होंगे तो वो नॉर्मल वॉयस कॉल भी पिक कर सकेंगे। उनके पास कॉल वेटिंग में शो होगा और वो चाहे तो नॉर्मल वॉयस कॉल या फिर WhatsApp वॉयस कॉल में से किसी एक कॉल को चुन सकेंगे। इस नए वर्जन से पहले वाले वर्जन में अगर आप किसी WhatsApp कॉल या फिर नॉर्मल कॉल पर होते हैं तो आपको कॉल वेटिंग का नोटिफिकेशन नहीं आता है। आपको जो कॉल कर रहे होंगे केवल उनके पास ही कॉल वेटिंग शो होता है।

    इस तरह करेगा काम

    WhatsApp का ये नया फीचर WhatsApp वॉयस कॉल या फिर नॉर्मल वॉयस कॉल के दौरान काम करेगा। जब आप किसी वॉटसऐप कॉल पर बात कर रहे होंगे और आपके पास कोई नॉर्मल वॉयस कॉल आता है तो आपको ऐप में एक ड्रॉप-डाउन मैन्यू शो होगा। इस मैन्यू में आपके पास ऑप्शन होगा कि आप नॉर्मल कॉल को एक्सेप्ट करना चाह रहे हैं या फिर रिजेक्ट करना चाह रहे हैं। आप अगर नॉर्मल कॉल को पिक करेंगे तो आपकी WhatsApp कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी। वहीं, आप अगर वेटिंग में आ रही कॉल को रिजेक्ट करेंगे तो आप WhatsApp कॉल के साथ कन्टिन्यू कर सकेंगे।