Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Tricks: किसी और का स्टेटस आ रहा है पसंद तो रिक्वेस्ट किए बिना खुद से करें डाउनलोड

    आपके दोस्त Whatsapp status पर वीडियो और फोटो डालते हैं। उनमें से कुछ वीडियो और तस्वीरें जो आपको पसंद हैं। उस फोटो और वीडियो को री-शेयर करने के लिए फोटो (WhatsApp status Download) का स्क्रीनशॉट लेना पढ़ता है।लेकिन अब आप किसी भी स्टेटस को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं |

    By Mohini KediaEdited By: Updated: Tue, 20 Jul 2021 07:18 AM (IST)
    Hero Image
    यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp का ज्यादातर चैटिंग और शेयरींग के लिए किया जाता है। यूजर्स का इन-ऐप एक्पीरीयंस बढ़ाने के लिए WhatsApp हमेशा नए-नए फीचर पेश करता रहता है। WhatsApp ने कुछ साल पहले स्टेटस फीचर पेश किया था। यूजर्स ने इस स्टेटस (WhatsApp status) फीचर पर जबरदस्त फीडबैक दिया है। हर कोई WhatsApp के इन स्टेटस के जरिए मैसेज, फोटो, वीडियो शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके दोस्त Whatsapp status पर वीडियो और फोटो डालते हैं। उनमें से कुछ वीडियो और तस्वीरें जो आपको पसंद हैं। तो हमें उस फोटो और वीडियो को री-शेयर करने के लिए फोटो स्टेटस (WhatsApp status Download) का स्क्रीनशॉट लेना पढ़ता। और इसके अलावा अगर आप किसी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको दूसरे यूजर से रिक्वेस्ट करके वीडियो मांगना पड़ता है| लेकिन, अब आप किसी भी स्टेटस को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं | जानें व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें इस टिप्स को फॉलो करें

    • वॉट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए, व्हाट्सएप एप के लिए status downloader डाउनलोड करें
    • जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो दो ऑप्शन दिखाई देते हैं। इसमें एक क्लिक टू चैट और दूसरा स्टेटस डाउनलोडर होगा।
    • इसमें से यूजर्स को स्टेटस डाउनलोडर का ऑप्शन चुनना चाहिए। इसमें आपको वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में दोस्तों के स्टेटस फोटो और वीडियो दिखाई देंगे।
    • यूजर्स को जो भी फोटो या वीडियो चाहिए उस पर क्लिक करना चाहिए। क्लिक करने से वह फोटो या वीडियो आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा।
    • यूजर्स तब फ़ाइल मैनेजर में जाएंगे और स्टेट्स डाउनलोडर फ़ोल्डर में सेव किए गए स्टेट्स देखेंगे।

    नोट: WhatsApp स्टेट्स को डाउनलोड करने का कोई ऑफिशियल ऐप मौजूद नहीं है| हालांकि, इस काम में थर्ड पार्टी ऐप आपकी मदद कर सकता है| लेकिन, यूजर को थर्ड पार्टी ऐप को इस्तेमाल अपने रिस्क पर करना चाहिए| थर्ड पार्टी ऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकते हैं| दरअसल, WhatsApp कॉपी-राइट एक्ट की वजह से वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता है|