Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp चैनल पर जुड़ना और शेयर करना होगा आसान, जल्द लॉन्च होगा नया फीचर; पढ़ें कैसे करेगा काम

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 11:07 PM (IST)

    WhatsApp व्हाट्सएप ने थोड़े समय पहले ऐप पर चैनल फीचर लॉन्च किया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी इन चैनलों से जुड़ना और उसे शेयर करना और भी आसान बनाने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इसके लिए नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि फिलहाल बीटा वर्जन पर मौजूद है। पढ़ें क्या है ये फीचर।

    Hero Image
    नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप चैनल से जुड़ना और उन्हें शेयर करना बेहद आसान बन जाएगा। (File Image)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसके बाद यूजर्स के लिए किसी चैनल को शेयर करना और उससे जोड़ना बेहद आसान हो जाएगा। दरअसल व्हाट्सएप चैनल शेयर करने के लिए क्यूआर कोड का फीचर देने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्यूआर कोड की मदद से सीधे उसे स्कैन करके चैनल से जुड़ा जा सकेगा। इससे पहले चैनल शेयर करने के लिए उसका लिंक कॉपी करके पेस्ट करना पड़ता था। उसके बाद यूजर मैन्यूअल रूप से उससे जुड़ सकता था। लेकिन यह नया क्यूआर कोड का फीचर इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना देगा।

    डिजिटली किया जा सकेगा शेयर

    WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह क्यूआर कोड डिजिटली और फिजिकली, दोनों रूप से शेयर किया जा सकेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि QR कोड की शुरूआत से पारंपरिक लिंक का उपयोग करने की तुलना में चैनल शेयर करना काफी सुविधाजनक बना दिया गया है।

    इस फीचर की मदद से लोग अतिरिक्त स्टेप्स के बिना सीधे कोड को जल्दी से स्कैन कर सकते हैं। स्कैन किया गया कोड यूजर्स को सीधे चैनल पर रीडायरेक्ट कर देगा, जहां वह उसका पूरा कंटेंट एक्सेस कर सकेंगे।

    कैसे करेगा काम

    रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस फीचर को Android में WhatsApp बीटा में टेस्ट किया जा रहा है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल की सेटिंग में जा सकते हैं और शेयर कोड के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यह एक क्यूआर कोड जनरेट करेगा, जिसे स्कैन करने के लिए दूसरों से शेयर किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से, उपयोगकर्ता सीधे व्हाट्सएप या अन्य प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से क्यूआर कोड छवि साझा कर सकते हैं।

    क्यूआर कोड की शुरूआत उन बिजनेस या कम्यूनिटी के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो व्हाट्सएप चैनलों का उपयोग करते हैं। वे अब अपने चैनल के क्यूआर कोड को बिजनेस कार्ड जैसी चीजों में प्रदर्शित कर सकते हैं, जिससे ग्राहकों के लिए उस तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।

    वॉयस मैसेज के लिए भी लॉन्च किया नया फीचर

    इससे पहले, WhatsApp ने गुरुवार को एक नए फीचर को जारी किया, जिससे वॉयस मैसेज शेयरिंग को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा सकता है। कंपनी ने वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए नए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को पेश किया है। इससे यूजर्स दूसरों से मिले वॉयस मैसेज का टेक्स्ट-बेस्ड ट्रांसक्रिप्शन देख पाएंगे। ये फीचर खासतौर पर तब काम आएगा जब यूजर्स कहीं रास्ते में जा रहे हों या किसी शोर-शराबे वाली जगह पर फंसे हों।