WhatsApp कर रहा विंडोज के लिए 'व्यू वन्स' फीचर की टेस्टिंग, एंड्रायड के लिए भी पेश करेगा नया पॉप-अप मेनू, जानें डिटेल
WhatsApp विंडोज के लिए व्यू वन्स की टेस्टिंग शुरू कर दिया है। इसमें व्हाट्सएप पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो यूजर्स द्वारा एक बार देखे जाने के बाद चैट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। व्हाट्सएप (WhatsApp) आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। व्हाट्सएप ने विंडोज पर एक नए 'व्यू वन्स' (Veiw Once)फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, ताकि यूजर्स उन फोटो और वीडियो को एक्सेस कर सकें, जिन्हें ऐप पर केवल एक बार देखा जा सकता है। इस फीचर को व्हाट्सएप के यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म (UWP) ऐप के बीटा रिलीज पर देखा गया था। इसके साथ ही व्हाट्सएप ने एक नए पॉप-अप मेनू की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप कर रहा व्यू वन्स (Veiw Once)फीचर की टेस्टिंग
व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार विंडोज बीटा 2.2212.2.0 के लिए व्हाट्सएप को कुछ टेस्टर के लिए पेश किया गया है। इसे व्यू वन्स' फीचर का उपयोग करके शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो को देखने की क्षमता के साथ जारी किया गया है। हालांकि, बीटा वर्जन में मीडिया कॉन्टेंट को व्यू वन्स के साथ भेजने का विकल्प शामिल नहीं है।
पिछले साल आया था 'व्यू वन्स' फीचर
'व्यू वन्स' फीचर को पिछले साल एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया था।इसमें व्हाट्सएप पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो यूजर्स के द्वारा एक बार देखे जाने के बाद चैट से गायब हो जाते हैं। बता दें कि 'व्यू वंस' फीचर के साथ शेयर की गई फोटो और वीडियो को आप स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए अपने डिवाइस पर सेव कर सकते हैं।
पॉप-अप मेनू पर कर रहा है काम
एंड्रॉइड बीटा 2.22.8.11 के लिए व्हाट्सएप को पॉप-अप मेनू के साथ पेश किया गया है जो चैट में उपलब्ध फोन नंबर को टैप करने पर दिखाई देता है। यह आपको डिफॉल्ट ऐप का उपयोग करके सीधे नंबर डायल करने या अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करने का विकल्प देता है। अगर फोन नंबर पहले से ही व्हाट्सएप पर एक्टिव है, तो यूजर्स सीधे उस नंबर से चैट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।