Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू ईयर के लिए WhatsApp ने जारी किए नए फीचर्स, कॉलिंग होगी और भी मजेदार

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 12:42 PM (IST)

    नए साल को आने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। साल 2024 जल्द ही अलविदा होने वाला है। ऐसे में नए साल के जश्न के मौके पर लोग एक दूसरे को विश करना भी पसंद करते हैं। विश करने का सबसे आसान तरीका आज की तारीख में वॉट्सऐप है। इसी को ध्यान में रखकर वॉट्सऐप ने नए फीचर्स को पेश किया है।

    Hero Image
    WhatsApp ने नए साल के लिए पेश किए कमाल के फीचर्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp नए साल से पहले टेक्स्टिंग और कॉलिंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार नए फीचर पेश कर रहा है। इसकी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को की। WhatsApp यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग इफेक्ट का फायदा उठा सकेंगे, हालांकि, इसका फायदा केवल सीमित समय के लिए मिलेगा। इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने त्योहारी माहौल को ध्यान में रखकर नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए हैं। साथ ही आपको ये भी बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले दूसरे प्लेटफॉर्म यानी इंस्टाग्राम ने हाल ही में 2024 Collage नाम का एक लिमिटेड टाइम फीचर पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मिलेगा नए फीचर का फायदा

    WhatsApp के मुताबिक, अब यूजर छुट्टियों के दौरान वीडियो कॉल कर सकते हैं और नए साल के जश्न के लिए फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते हैं। इसमें नए एनिमेटेड रिएक्शन भी मिलेंगे। जब कोई यूजर चुनिंदा पार्टी इमोजी का इस्तेमाल करके किसी मैसेज पर रिएक्शन देंगे तब भेजने वाले और रिसीवर दोनों के लिए एक कंफेट्टी एनिमेशन दिखाई देगा।

    इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने नए स्टिकर्स भी पेश किए हैं। नए साल की थीम को ध्यान में रखकर नए अवतार स्टिकर्स के साथ एक क्यूरेटेड न्यू ईयर ईव (NYE) स्टिकर पैक भी उपलब्ध कराया गया है। WhatsApp का कहना है कि ये फीचर्स मजेदार और इंटरैक्टिव तरीके से हॉलिडे विश करने का एक शानदार तरीका है।

    ये फीचर हाल के हफ्तों में वॉट्सऐप पर शामिल किए गए फीचर्स की लिस्ट में शामिल है। पिछले हफ्ते, कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए कई इफेक्ट पेश किए, जिसमें पपी इयर्स, अंडरवॉटर और कराओके माइक्रोफोन शामिल हैं। अब यूजर टोटल 10 इफेक्ट में से चुन सकते हैं। इसके अलावा, यूजर अब पूरी चैट को डिस्टर्ब किए बिना ग्रुप में कॉल के लिए स्पेसिफिक पार्टिसिपेंट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    ये हैं बाकी फीचर्स

    वॉट्सऐप ने इससे पहले चैट में रियल-टाइम एंगेजमेंट के लिए टाइपिंग इंडिकेटर पेश किए थे। इसके आने के बाद, यूजर्स को चैट में विज़ुअल साइन दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उस यूजर की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई दे रही है जो इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में टाइप कर रहा हो।

    हाल ही में वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम का भी एक और फीचर जोड़ा गया है । जैसा कि नाम से पता चलता है, वॉट्सऐप यूजर्स को दूसरों से मिले वॉयस मैसेज का टेक्स्ट-बेस्ड ट्रांसक्रिप्शन इस फीचर के जरिए ऑफर करता है। हालांकि, केवल रिसीवर ही वॉयस मैसेज की ट्रांसक्रिप्ट देख सकते है, सेंडर नहीं। प्लेटफॉर्म ने इस बात पर जोर दिया है कि ट्रांसक्रिप्ट डिवाइस पर ही तैयार किए जाते हैं और कोई भी दूसरा व्यक्ति इसके कंटेंट को सुन या पढ़ नहीं सकता है।

    यह भी पढ़ें: 6000mAh की बैटरी वाले इस फोन पर मिल रही है बड़ी छूट, अभी खरीदें 12 हजार से भी कम में, 50MP का कैमरा भी है