Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम वाला ये कमाल का फीचर, एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को मिलेगा मजा

    WhatsApp समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर अपग्रेड करता है। कंपनी हर थोड़े दिन में ऐप में नए फीचर्स जोड़ते रहती है। ताकि यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जा सके। अब कंपनी स्टेटस अपडेट्स के लिए एक नए म्यूजिक फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम पर मिलता है। इस फीचर की टेस्टिंग iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए की जा रही है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 21 Jan 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है इसे जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। मेटा के स्वामित्व वाले ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोग जल्द ही प्लेटफॉर्म पर अपने स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक एड कर सकेंगे। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। ये फीचर अभी एंड्रॉयड और iOS वर्जन दोनों के लिए चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल वीडियो और फोटो-शेयरिंग सोशल मीडिया साइट Instagram मौजूदा वक्त में अपने यूजर्स को अपनी स्टोरीज में म्यूजिक एड करने की अनुमति देता है। WhatsApp के स्टेटस अपडेट्स में भी ऐसा ही फीचर देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड, iOS यूजर्स के लिए आ रहा है फीचर

    वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि प्लेटफॉर्म अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है जो उन्हें स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक एड करने की अनुमति देता है। ये फिलहाल उन टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने WhatsApp बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.2.5 अपडेट इंस्टॉल किया है। इसे दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जल्द जारी किया जा सकता है।

    WABetaInfo ने ये भी बताया है कि WhatsApp बीटा फॉर iOS 25.1.10.73 अपडेट iOS यूजर्स के भी लिए ऐसा ही फीचर ऑफर कर रहा है। WhatsApp iOS बीटा प्रोग्राम पर चुनिंदा यूजर्स लेटेस्ट टेस्टिंग वर्जन डाउनलोड करने के बाद, इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं।

    एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए, WhatsApp के स्टेटस अपडेट ऑप्शन में ड्राइंग, टेक्स्ट और अन्य एडिटिंग ऑप्शन्स के आगे एक नया म्यूजिक बटन दिखाई दे रहा है। वे इस बटन के जरिए गाने या आर्टिस्ट को सर्च कर सकते हैं और अपनी पसंद का एक गाना सेलेक्ट कर सकते हैं।

    एक गाना सेलेक्ट करने के बाद, WhatsApp यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि ट्रैक के किस सेक्शन का इस्तेमाल करना है। फोटो-बेस्ड स्टेटस अपडेट्स के लिए, म्यूजिक क्लिप 15 सेकंड तक चल सकता है। हालांकि, वीडियो स्टेटस के लिए, म्यूजिक क्लिप की ड्यूरेशन वीडियो की लंबाई से निर्धारित होती है।

    WhatsApp स्टेटस अपडेट्स के साथ म्यूजिक के इंटीग्रेशन से व्यूअर्स के साथ इंगेजमेंट बढ़ने और अपडेट के ज्यादा डायनामिक बनने की उम्मीद है। रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि इंटीग्रेटेड गाने के बारे में डिटेल शेयर्ड फोटो या वीडियो के साथ दिखाई देंगे, जैसा कि Instagram पर होता है।

    WhatsApp पर व्यूअर्स जो स्टेटस अपडेट देखते हैं, वे उस आर्टिस्ट के Instagram प्रोफाइल से भी कनेक्ट हो सकेंगे जिसके म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए, सीधे WhatsApp के जरिए म्यूजिकल आर्टिस्ट की खोज और उनके साथ इंटरैक्शन में भी सुधार होने की उम्मीद है।

    बीटा टेस्टर्स गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.2.5 इंस्टॉल कर सकते हैं। जबकि, iOS 25.1.10.73 के लिए WhatsApp बीटा को TestFlight ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: अटक-अटक कर चल रहा है गूगल क्रोम? जान लें ये 5 टिप्स, खत्म हो जाएगी दिक्कत