WhatsApp चैनल के लिए कंपनी ने पेश किया नया धांसू अपडेट, अब मैसेज पर दे सकेंगे अपना रिएक्शन
WhatsApp Message Reaction Filtering Feature for Channels मैसेजिंग ऐप ने अब चैनलों के लिए एक नया मैसेज रिएक्शन फ़िल्टरिंग फीचर शुरू करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फीचर से चैनल एडमिन के लिए यह देखना आसान हो जाएगा कि उनके किन कॉन्टैक्ट ने चैनल अपडेट पर रिएक्शन दी है। यह सुविधा फिलहाल केवल iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर को पेश करता रहता है। कंपनी समय-समय पर कई नए अपडेट को जारी करती रहती है। WhatsApp ने हाल ही में भारत में अपना चैनल फीचर पेश किया है।
मैसेजिंग ऐप ने अब चैनलों के लिए एक नया मैसेज रिएक्शन फ़िल्टरिंग फीचर शुरू करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फीचर से चैनल एडमिन के लिए यह देखना आसान हो जाएगा कि उनके किन कॉन्टैक्ट ने चैनल अपडेट पर रिएक्शन दी है। आइए आपको बताते हैं ये खास फीचर कैसे काम करेगा।
.jpg)
इन यूजर्स को जल्द मिलेगा ये फीचर
यह सुविधा फिलहाल केवल iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा तक पहुंचने के लिए यूजर्स को ऐप वर्जन 2.23.23.71 इन्स्टॉल करना होगा। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि फ़िल्टर चैनल ग्रुप एडमिन को उनके कॉन्टैक्ट से व्यक्तिगत प्रतिक्रियाओं को देखने में सक्षम बनाता है, जिससे उन्हें उपयोगी जानकारी मिलती है कि उनके कॉन्टैक्ट उनके चैनल पर शेयर की गई कंटेंट पर कैसे प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
WhatsApp पर खास चैट्स को कर सकेंगे अब लॉक
मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल कंपनी ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रही है। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए चैट लॉक (WhatsApp Chat Lock) को पेश किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक कर पक्की सुरक्षा में रख सकेंगे। अब कोई चाह कार भी आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।