Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर समय और मेहनत की होगी बचत, Multi-Selection फीचर करेगा काम आसान, इन यूजर्स के लिए हुआ पेश

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 03:49 PM (IST)

    WhatsApp New Feature इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स का समय और उनकी मेहनत बचाने के लिए नया फीचर पेश कर रहा है। चैटिंग ऐप का नया फीचर multi-selection यूजर के काम को आसान बनाएगा। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp New Feature multi selection Will Save User Time, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में किया जाता है। मेटा के इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल हर यूजर के लिए आसान है। यही वजह है कि चैटिंग ही नहीं, मीडिया फाइल शेयर करने के लिए भी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए ही कंपनी अपने यूजर्स को वेब वर्जन और विंडोज वर्जन पेश करती है। चैटिंग ऐप में यूजर को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं। वहीं दूसरी ओर वॉट्सऐप के वेब वर्जन में यही सुविधाएं सीमित हो जाती हैं। 

    दरअसल, अब तक वॉट्सऐप के विंडोज वर्जन में किसी चैट के सारे मैसेज एक साथ डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था। हालांकि, बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर्स की ये परेशानी भी दूर होने जा रही है। जी हां, कंपनी बहुत जल्द यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रही है, जिसकी मदद से यूजर्स एक साथ मल्टीपल मैसेज को सेलेक्ट कर डिलीट कर पाएंगे।

    Multi-Selection करेगा यूजर का काम आसान

    WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप पर Multi-Selection फीचर पेश किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने नए फीचर को विंडोज बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है।

    नए फीचर की मदद से यूजर विंडोज वर्जन में एक साथ कई मैसेज को सेलेक्ट कर डिलीट और फॉर्वर्ड कर सकेंगे।

    ऐसे काम करेगा नया फीचर Multi-Selection

    रिपोर्ट के मुताबिक यूजर किसी भी चैट पर कहीं भी क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद कॉन्वर्जेशन पर ही "Select messages" का ऑप्शन अपीयर होगा। सेलेक्ट मैसेज पर क्लिक करते ही एक-एक कर एक समय में कई मैसेज सेलेक्ट किए जा सकेंगे। 

    समय और मेहनत की होगी बचत

    वॉट्सऐप के नए फीचर को यूजर का समय और मेहनत बचाने में कारगर माना जा रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर को किसी भी चैट के एक- एक मैसेज को अलग से डिलीट करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। एक ही बार में बल्क में ज्यादा मैसेज डिलीट किए जा सकेंगे। नया फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए पेश हो चुका है।

    बीटा यूजर्स इस फीचर के लिए Windows 2.2309.2.0 अपडेट को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। आने वाले दिनों में फीचर दूसरे यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।