Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Feature: अब पर्सनल चैट्स में भी आ सकता है ये कमाल का फीचर, चल रही है टेस्टिंग

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:59 AM (IST)

    WhatsApp पर मीटिंग प्लान करना और रिमाइंडर सेट करना अब और भी आसान होने वाला है। वॉट्सऐप इंडिविजुअल चैट के लिए इवेंट शेड्यूलिंग फीचर शुरू करने जा रहा है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड और iOS बीटा पर चल रही है। ये फीचर पहले केवल सिर्फ ग्रुप और कम्युनिटी चैट में उपलब्ध था। आइए जानते हैं इस बारे में ज्यादा डिटेल।

    Hero Image
    WhatsApp ने मई 2024 में कम्युनिटीज के लिए इवेंट्स फीचर की शुरुआत की थी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp जल्द ही पर्सनल चैट्स में अपना इवेंट्स फीचर इंट्रोड्यूस कर सकता है। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सबसे पहले मई 2024 में WhatsApp कम्युनिटीज में इस फीचर को पेश किया था। रिपोर्ट्स ये अब ये पता चला है कि कंपनी एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए इंडिविजुअल चैट्स में इस फंक्शनैलिटी को टेस्ट कर रही है। ये आने वाले दिनों में ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है। कुछ दिनों पहले ये भी जानकारी सामने आई थी कि कंपनी स्टेटस अपडेट्स के लिए म्यूजिक एड करने वाले फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है। ये फीचर इंस्टाग्राम की तरह ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को इंडिविजुअल चैट्स में मिल सकता है इवेंट्स फीचर

    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को इंडिविजुअल चैट्स में इवेंट्स क्रिएट और शेयर करने में मदद करेगा। मौजूदा वक्त में, यह फीचर केवल ग्रुप चैट्स और कम्युनिटीज में सपोर्टेड है। ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड (वर्जन 2.25.3.6) और iOS (वर्जन 25.2.10.73) दोनों पर बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है।

    रिपोर्ट में नोट किया गया है कि कुछ बीटा टेस्टर्स को पहले ही इवेंट शेड्यूलिंग फीचर मिल गया है, और यह धीरे-धीरे ज्यादा यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। ये आने वाले महीनों में रेगुलर यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है। पहले, यूजर्स को इवेंट्स शेड्यूल करने के लिए टू-पर्सन ग्रुप्स क्रिएट करना पड़ता ता, लेकिन इस अपडेट के साथ, वे अपने पर्सनल चैट्स पर किसी भी जरूरी इवेंट को ऑर्गनाइज कर पाएंगे।

    नया फीचर WhatsApp यूजर्स को सीधे प्राइवेट कन्वर्सेशन्स में इवेंट्स शेड्यूल और मैनेज करने की परमिशन देता है। रिपोर्ट में नोट किया गया है कि ये सभी जरूरी जानकारी को एक सिंगल मैसेज में कलेक्ट करके आगे-पीछे मैसेजिंग की जरूरत को कम करता है।

    WhatsApp यूजर्स पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए इवेंट्स फीचर का यूज कर सकते हैं, जिसमें कैजुअल मीटअप प्लान करना, डॉक्टर अपॉइंटमेंट बुक करना, बिजनेस कंसल्टेशन ऑर्गनाइज़ करना और पेमेंट रिमाइंडर सेट करना शामिल है। यूजर्स इवेंट क्रिएट करते समय इन-पर्सन मीटिंग्स के लिए लोकेशन स्पेसिफाई कर सकते हैं या वर्चुअल इंटरैक्शन के लिए ऑडियो/वीडियो कॉल लिंक अटैच कर सकते हैं। रेसिपिएंट्स के पास इन्विटेशन्स को एक्सेप्ट या डिक्लाइन करने का ऑप्शन भी होगा।

    यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया अपना सुपर ऐप SwaRail, पैसेंजर्स को ऐसे मिलेगा फायदा; ये रहा डाउनलोड लिंक