Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp ने पेश किया शानदार फीचर, QR कोड से ऐड होंगे कॉन्टैक्ट

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2020 08:24 AM (IST)

    WhatsApp ने आईओएस यूजर्स के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जर रोल आउट किया है इसमें यूजर्स QR कोड की मदद से नए कॉन्टैक्ट ऐड कर सकेंगे

    WhatsApp ने पेश किया शानदार फीचर, QR कोड से ऐड होंगे कॉन्टैक्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक बेहद ही खास और नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को QR कोड नाम दिया गया है और इसकी मदद से कॉन्टैक्ट सेव करना बेहद आसान होगा। ये फीचर काफी हद तक फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के नेमटैग फीचर से काफी हद तक मिलता-जुलता है। फिलहाल इस फीचर को आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया गया है लेकिन उम्मीद है​ कि कंपनी जल्द ही इसे एंड्राइड वर्जन पर भी उपलब्ध कराएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे कंपनी ने QR कोड नाम फीचर के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन WABetaInfo की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए इस फीचर का बीटा वर्जन रोल आउट करना शुरू कर दिया है और जल्द ही स्टेबल वर्जन भी रिलीज किया जाएगा। साथ ही यह बताया गया है कि एंड्राइड यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जल्द ही पेश किया जाएगा। 

    QR कोड फीचर ऐसे करेगा काम

    WABetaInfo की रिपोर्ट में QR कोड फीचर से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं। इसमें देख सकते हैं कि यह फीचर दिखने में कैसा है। WhatsApp यूजर के प्रोफाइल नाम के साथ में यह फीचर नजर आएगा। इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को इस आइकन पर टैप करना होगा, टैप करते ही QR कोड ओपन हो जाएगा। QR कोड को स्कैन करते ही कॉन्टैक्ट भी सेव हो जाएगा। अगर आपने किसी गलती से गलत नंबर पर QR कोड शेयर कर दिया है तो आप उसे वापस भी सकते हैं। इसके लिए केवल रिसेट में जाकर अपना QR कोड रिसेट कर दें।

    वैसे बता दें कि QR कोड फीचर WhatsApp में अभी भी उपलब्ध हैं लेकिन इसका उपयोग फोन से डेस्कटॉप या लैपटॉप पर WhatsApp कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। जिसका उपयोग करके आप मोबाइल और लैपटॉप पर एक समय में एक साथ WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं।